IND vs IND A: शार्दुल का शानदार शतक ‘प्लस 4 विकेट’, सबको पछाड़कर प्लेइंग XI में जगह पक्की

1407
Advertisement

लंदन। IND vs IND A: भारतीय खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में एक इंट्रा स्क्वॉड मैच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले खेल रहे हैं। इंट्रा स्क्वॉड मैच को आयोजित करने के पीछे का प्लान बीसीसीआई का ये था कि खिलाडिय़ों को इंग्लैंड की परिस्थितियों से अभ्यस्त होने का मौका मिलेगा और यहां से ये पता चल जाएगा कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इस मैच में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शतक जड़ा है और चार विकेट निकाले हैं। इस तरह उन्होंने पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के लिए दावेदारी पक्की कर दी है।  शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी के बीच एक पायदान के लिए रेस लगी हुई थी, लेकिन इस रेस में शार्दुल ठाकुर आगे निकल गए हैं।

नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर का इंतजार बढ़ा

बेकेनहैम में खत्म हुए IND vs IND A इंट्रा स्क्वॉड मैच में शार्दुल ठाकुर ने दमदार शतक जड़ा और फिर चार विकेट भी निकाले। इस तरह उन्होंने लीड्स में होने वाले पहले मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। स्पिनर वॉशिंगटन और पेस ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा। शार्दुल ठाकुर की लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है और वे सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। शार्दुल ठाकुर, जो आमतौर पर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, इस बार बल्लेबाजी में चमक गए। उन्होंने अभ्यास मैच में 122 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी ऑलराउंड काबिलियत को साबित किया। इस प्रदर्शन से उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खेलने की अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है।

प्लेइंग XI के चयन के लिए बनाया गया है यह प्लान

20 जून से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में अब टीम इंडिया 3 प्रोपर पेसर, एक पेस ऑलराउंडर और एक स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतर सकती है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के पेस अटैक के साथ शार्दुल ठाकुर भी हो सकते हैं। स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा का खेलना तय है, जिन्हें इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है। इस तरह 6 बल्लेबाज आप खिला सकते हैं और दो ऑलराउंडर आपके पास रहेंगे। एक अच्छा कॉम्बिनेशन इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से बन सकता है। शुभमन गिल इस टीम के कप्तान हैं, जो पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी संभालेंगे। चयन की कवायद के लिए ही IND vs IND A मैच रखा गया था।

WI vs IRE: देर रात टी20 का धमाल, वेस्टइंडीज ने काटा बवाल; लेकिन बना एक शर्मनाक रिकॉर्ड

हालांकि तीसरे दिन ही रद्द किया गया अभ्यास मैच

IND vs IND A के बीच इंट्रा-स्क्वाड मैच को तीसरे दिन ही समाप्त कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस इंट्रा-स्क्वाड मैच को मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग से दूर रखा है। बीसीसीआई का इस मुकाबले को लेकर कहना है कि ये कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं है और ये केवल खिलाडिय़ों की प्रैक्टिस के लिए करवाया जा रहा है। बीसीसीआई ने इस इंट्रा-स्क्वाड मैच के तीसरे दिन का अपडेट शेयर किया है। आमतौर पर टेस्ट मैच पांच दिन का खेला जाता है, लेकिन इस इंट्रा-स्क्वाड मैच को तीन दिन में ही खत्म कर दिया गया है।

Share this…