WI vs IRE: देर रात टी20 का धमाल, वेस्टइंडीज ने काटा बवाल; लेकिन बना एक शर्मनाक रिकॉर्ड

2204
Advertisement

डबलिन। WI vs IRE: जब रविवार देर रात आधा भारत सो रहा था तब यहां से हजारों किलोमीटर दूर कमाल का टी20 मैच खेला जा रहा था। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के इस मुकाबले में 450 रन बने। मैच के हीरो एविन लुईस रहे जिन्होंने 44 गेंद में 91 रन ठोक दिए। मैच के हीरो की तरह ‘मुजरिम’ ढूंढऩे में भी किसी को शायद ही दिक्कत हो। वजह लियाम मैकार्थी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 81 रन लुटाए और आयरलैंड की हार की सबसे बड़ी वजह रहे। लियाम मैकार्थी का यह डेब्यू मैच था। इस तरह उनके नाम डेब्यू मैच में सबसे महंगी गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड बन गया है। वेस्टइंडीज ने रविवार रात खेले गए टी20 मैच में आयरलैंड को 62 रन के बड़े अंतर से हराया।

वेस्टइंडीज ने बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

मैच का टॉस आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने जीता। यही एक बात थी जो आयरलैंड के पक्ष में गई। इसके बाद तो आयरलैंड का हर दाव उल्टा पड़ा। WI vs IRE टी20 मैच में उसने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। फिर बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 256 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह वेस्टइंडीज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसमें एविन लुईस के बल्ले से जहां 91 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं शाई होप ने 51 तो केसी कार्टी ने 49 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मेजबान आयरलैंड की टीम 20 ओवर्स में 194 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में अकील हुसैन ने तीन जबकि जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

ICC Test Ranking: चैम्पियन बनने के बाद भी टॉप पर नहीं द. अफ्रीका, भारत इस स्थान पर काबिज

मैकार्थी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

लियम मैकार्थी के नाम अब टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। लियम ने WI vs IRE इस टी20 मैच में अपने चार ओवर्स में कुल 81 रन खर्च कर दिए। लियम ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में फुल मेंबर्स टीम के प्लेयर के रूप में सबसे ज्यादा रन देने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। लियम ने इस मामले में जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2007 में जब टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था तो अपने चार ओवर्स में कुल 64 रन खर्च कर दिए थे। वहीं अब लियम इस लिस्ट में पहले नंबर पहुंच गए हैं। आयरलैंड टीम के तेज गेंदबाज लियम मैकार्थी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन एक मैच में देने के मामले में दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

Share this…