IND vs ENG : अगले साल फिर टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा, 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगा भारत

605
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG : टीम इंडिया अगले साल फिर इंग्लैंड का दौरा करेगा। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच आठ व्हाइट बॉल मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार (24 जुलाई) को इस IND vs ENG सीरीज की पुष्टि कर दी है। टीम इंडिया का ये दौरा जुलाई 2026 में होगा। इस दौरे पर टीम पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड के ही दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसी बीच अगले साल के लिए भी इंग्लैंड के दौरे का ऐलान कर दिया गया है। अगले साल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेंगे। दोनों टीमें 3-3 टेस्ट मैच खेलेंगी। इंग्लिश टीम श्रीलंका के खिलाफ भी छह वाइट बॉल मैच खेलेंगी। इसमें तीन वनडे और इतने ही टी-20 शामिल है।

IND vs ENG : भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी, चोटिल ऋषभ पंत ने ठोकी फिफ्टी

भारतीय विमेंस टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी

भारतीय विमेंस टीम भी अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम इस दौरान तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी। IND vs ENG टेस्ट की मेजबानी लॉर्ड्स में होगा। हाल ही में भारतीय विमेंस टीम की संपन्न हुई इंग्लैंड दौरे पर खेले गए 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत का दबादबा रहा। टी-20 सीरीज 3-2 से और वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम किया।

WCL 2025: एक अकेला पूरे 11 पर भारी, क्रिस लिन की आतिशबाजी में धुंआ हुई वेस्टइंडीज चैंपियंस

IND vs ENG – T20I सीरीज 2026

मैच तारीख स्थान
पहला T20I 1 जुलाई रिवरसाइड ग्राउंड, डरहम
दूसरा T20I 4 जुलाई ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
तीसरा T20I 7 जुलाई ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
चौथा T20I 9 जुलाई सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
पांचवां T20I 11 जुलाई यूटिलिटा बाउल, साउथम्प्टन

 

IND vs ENG – ODI सीरीज 2026

मैच तारीख स्थान
पहला ODI 14 जुलाई एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा ODI 16 जुलाई सोफिया गार्डन, कार्डिफ
तीसरा ODI 19 जुलाई लॉर्ड्स, लंदन

 

IND W vs ENG W – 3 T20I + 1 टेस्ट

प्रारूप मैच तारीख स्थान
T20I पहला 28 मई चेम्सफोर्ड (Chelmsford)
T20I दूसरा 30 मई ब्रिस्टल (Bristol)
T20I तीसरा 2 जून टॉन्टन (Taunton)
टेस्ट एकमात्र 10–13 जुलाई लॉर्ड्स (Lord’s, London)

Share this…