Home Cricket Ind vs Eng: टीम इंडिया के पास लीड्स में जीत की हैट्रिक...

Ind vs Eng: टीम इंडिया के पास लीड्स में जीत की हैट्रिक का मौका

0

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से हेडिंग्ले (लीड्स) में होगा। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि वह इस ग्राउंड पर 1967 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है। साथ ही भारत के पास यहां टेस्ट क्रिकेट में जीत की हैट्रिक बनाने का अवसर भी है।

एथलीट ने बेचा टोक्यो में जीता ओलंपिक मेडल, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

टीम इंडिया ने लीड्स मैदान पर अब तक खेले 6 मैच 

Ind vs Eng के बीच हेडिंग्ले में अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत को  2 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है तथा 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। 1952, 1959 और 1967 में यहां टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन 1979 में ड्रॉ के साथ हार का सिलसिला थम गया। इसके बाद भारत ने इस ग्राउंड पर 1986 और 2002 में जीत दर्ज की थी। इस प्रकार यदि विराट की टीम भी यहां जीत दर्ज करती है तो इस ग्राउंड पर यह भारत की जीत की हैट्रिक होगी।

Ind vs Eng : तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत की जल्द होगी घोषित

पिछला मैच टीम इंडिया ने पारी के अंतर से जीता

Ind vs Eng के बीच हेडिंग्ले में आखिरी मुकाबला 2002 में हुआ था। इस मैच में भारत ने पारी और 46 रनों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी। भारत ने ग्रीन टॉप पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 628/8 के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित कर दी थी। राहुल द्रविड़ (148 रन), सचिन तेंदुलकर (193 रन) और कप्तान सौरव गांगुली (128 रन) ने शतक जमाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 273 रन पर सिमट गई थी और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। इंग्लैंड दूसरी पारी 309 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

अंडर 19 क्रिकेटर्स के लिए BCCI का ये बड़ा ऐलान

दो साल पहले हुआ यहां आखिरी टेस्ट मैच

हेडिंग्ले में आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2019 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के तहत खेला गया था। दूसरी पारी में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (135) के नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 67 रन पर ढेर गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 246 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 362 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

वर्तमान टीम इंडिया का कोई सदस्य यहां टेस्ट नहीं खेला

विराट कोहली की अगुआई वाली वर्तमान टीम इंडिया के किसी भी सदस्य ने इस ग्राउंड पर पहले टेस्ट मैच नहीं खेला है। इस लिहाज से भारत के लिए इतिहास की प्रेरणा तो होगी, लेकिन किसी खिलाड़ी के पास यहां खेलने का अनुभव नहीं होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version