Home Cricket IND vs ENG: विराट कोहली और रवि शास्त्री से BCCI नाराज, इस...

IND vs ENG: विराट कोहली और रवि शास्त्री से BCCI नाराज, इस मामले की होगी जांच

0
IND vs ENG BCCI Unhappy with Virat Kohli and Ravi Shastri, will investigate the matter latest sports news

ओवल। BCCI: टीम इंडिया ने ओवल में इंग्लैंड को हराकर IND vs ENG टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज की है। लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि कप्तान विराट कोहली और टीम के चीफ कोच रवि शास्त्री नए विवाद में फंस गए हैं। इसका कारण बना है बिना औपचारिक इजाजत के भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम में दोनों की उपस्थिति। इस कारण BCCI विराट कोहली और शास्त्री से नाराज हो गई है।

ICC World Test Championship में फिर टॉप पर भारत, पाक को पछाड़ा

दरअसल, कोहली और शास्त्री पिछले दिनों एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी के बाद शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर भी पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में अब इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि उसी कार्यक्रम के दौरान शास्त्री कोरोना संक्रमित हो गए थे। एक अंग्रजी अखबार की खबर के अनुसार कार्यक्रम के दौरान कमरा लोगों से भरा हुआ था। बोर्ड को इस कार्यक्रम की जो फोटो मिली हैं उनमें कार्यक्रम के दौरान रवि शास्त्री और विराट कोहली साथ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब BCCI ने इस मामले की जांच का निर्णय लिया है।

US Open: कार्लोस अलकारेज ने रचा इतिहास, ग्रैंडस्लैम क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

BCCI सूत्रों के अनुसार इस घटनाक्रम से बोर्ड बेहद नाराज है और प्रकरण को लेकर अब टीम कप्तान विराट कोहली और शास्त्री से जवाब तलब किया जाएगा। इसके अलावा टीम के एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर गिरिश डोंगरे से भी सवाल जवाब किए जाएंगे। टीम इंडिया ने ईसीबी से इवेंट को लेकर उचित मंजूरी नहीं मांगी थी। अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ईसीबी के संपर्क में है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि सीरीज बिना किसी और घटना के खत्म हो। सभी को उम्मीद है कि रवि शास्त्री जल्दी ठीक हो जाएंगे। बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बैठक होनी है। वहां इसे मुद्दे काे उठाया जाएगा।

ICC T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का चयन आज, ये खिलाड़ी रेस में

सचिव ने पत्र लिखकर दी थी सलाह

BCCI सूत्रों ने कहा, ‘यह एक आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था, जिसे किसी भी बोर्ड ने आयोजित किया था। यह घटना और भी परेशान करने वाली है, क्योंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीरीज से पहले टीम के हर सदस्य को पत्र लिखकर उन्हें सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में शामिल होने से बचने के लिए कहा था। इसके बाद भी यह घटना हुई।’ उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता है कि शास्त्री केवल इसलिए बीमार पड़ गए, क्योंकि उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया था। टीम होटल में जिस लिफ्ट का उपयोग करती है, उसका उपयोग अन्य लोग भी करते हैं। हालांकि, बोर्ड को लगता है कि इस आयोजन को छोड़ा जा सकता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version