Ind vs Eng Live: टी टाइम तक इंग्लैंड 227/7, भारत पर 36 रनों की बढ़त

915
Advertisement

नई दिल्ली। Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 191 रनों के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में टी टाइम तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को भारत पर 36 रनों की लीड मिल चुकी है।

इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 62 पर मेजबान टीम के पांच विकेट हासिल कर लिए, लेकिन इसके बाद ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने टीम की पारी को संभालने का काम किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। यह साझेदारी भारत पर हावी होती नजर आ रही थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने बेयरस्टो (37) को आउट कर भारत को छठी कामयाबी दिलाई।

उमेश यादव ने दिए तीन झटके 

दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही इंग्लैंड को उमेश यादव ने दो झटके दिए। कप्तान जो रुट ओर क्रेग ओवर्टन आउट हो कर पवेलियन लौट गए हैं। इसके बाद उमेश यादव ने डेविड मलान को रोहित शर्मा के हाथों कैंच करवाकर पवेलियन भेजा। डेविड मलान 31 रन बनाकर आउट हुए।

उमेश के 150 विकेट पूरे

लगभग 6 महीने के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। उमेश ने यह उपलब्धि 49वें मैच में हासिल की। भारत के लिए उमेश 150 टेस्ट विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज बने।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम छोटे से कमरों में क्वारैंटाइन, BCCI नाराज

इंग्लैंड ने गंवाए तीन विकेट

पहली पारी में भारत की खराब बल्लेबाजी के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहले दिन स्टंप्स तक उसका स्कोर 3 विकेट पर 53 रन रहा। रोरी बर्न्स 5 रन बनाकर और हसीब हमीद बिना खाता खोले आउट हो गए। दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। जो रूट (21) को उमेश यादव ने बोल्ड किया।

SL vs SA: श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका से छीना मैच, अविष्का ने जमाया शतक 

बुमराह तोड़ेंगे कपिल का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 विकेट लेने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। बुमराह ने अभी तक 24 टेस्ट मैचों में 99 विकेट लिए है और भारत के लिए एक तेज गेंदबाज के रूप में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर दर्ज है। कपिल देव ने 25 टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए थे।

Football: आगामी पांच साल तक कोलकाता में होगा Durand Cup

टीम इंडिया पहली पारी में 191 रन पर सिमटी 

टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 191 रनों के स्कोर पर सिमट गई। रोहित शर्मा (11), केएल राहुल (17), चेतेश्वर पुजारा (4), अजिंक्य रहाणे (14) और ऋषभ पंत (9) ने सभी को बेहद निराश किया। कप्तान विराट कोहली ने 50 और शार्दूल ठाकुर ने 57 रनों की बढ़िया पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स 4, ओली रोबिंसन 3 और जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवर्टन 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

Ind vd Eng:  अभी तक सीरीज 1-1 की बराबरी पर 

दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों के रिजल्ट पर नजर डाली जाए तो सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से ड्रा हो गया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी, जिसका बदला इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रनों से हराकर ले लिया। साथ ही सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 

जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हासीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओली पॉप, क्रिस वोक्स, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन, क्रेग ओवर्टन।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply