IND vs BAN: आज लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी होगी ‘टूटी-फूटी’ प्लेइंग 11

364
Advertisement

ढाका। IND vs BAN वनडे सीरीज भारत पहले ही गंवा चुकी है। अब आज तीसरे वनडे में 0-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया की साख दांव पर है। चोटिल भारतीय टीम आज चटगांव में इज्जत बचाने उतरेगी। भारत पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। उसे पहले वनडे में एक विकेट से हार मिली थी। दूसरा मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा लेकिन टीम इंडिया इसे भी पांच रन रन से हार गई। अब चटगांव में बांग्लादेश की नजर भारत का सूपड़ा साफ करके इतिहास रचने पर होगी। बांग्लादेश के फॉर्म को देखकर यह तो साफ है कि चटगांव में कप्तानी करने वाले केएल राहुल के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी।

भारत के लिये इस सीरीज में 20 क्रिकेटर उपलब्ध थे। लेकिन एक सप्ताह के भीतर हालात बद से बदतर हो गए और IND vs BAN आखिरी मैच के लिये सिर्फ 14 फिट खिलाड़ी उपलब्ध हैं। हालात यह है कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को तुरंत बुलाना पड़ा क्योंकि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन लग रहा था। नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बायें हाथ के अंगूठे की हड्डी खिसक गई है और उदीयमान तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पहला मैच खेलने के बाद चोट लग गई। तेज गेंदबाज दीपक चाहर एक बार फिर अनफिट हो गए हैं।

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के सामने महिला टीम ने घुटने टेके, 9 विकेट से हारा भारत

ओपनिंग भी टीम इंडिया के लिए बड़ा मसला

अक्षर पटेल की पसली में चोट लग गई है और वह पहला मैच नहीं खेल सके। ऋषभ पंत भी चोटिल हैं और उन्हें आराम देना पड़ा था। अब देखना यह है कि आज IND vs BAN मैच में कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हैं या ईशान किशन को अंतिम एकादश में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जाता है। दूसरा विकल्प विराट कोहली और शिखर धवन से पारी की शुरुआत कराना और हरफनमौला राहुल त्रिपाठी को अंतिम एकादश में शामिल करना होगा। टीम प्रबंधन अगर सिर्फ बल्लेबाज को चुनता है तो रजत पाटीदार को पदार्पण का मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश के सामने भारत के गेंदबाज भी लाचार

भारत की गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के हाथ में थी। IND vs BAN पहले मैच में खराब गेंदबाजी के चलते भारत को पराजय का सामना करना पड़ा। जब बांग्लादेश को 51 रन बनाने थे और उसका एक ही विकेट बाकी था जो भारतीय टीम नहीं ले सकी। दूसरे मैच में बांग्लादेश ने छह विकेट 69 रन पर गिरने के बाद 200 से अधिक रन बना डाले। आखिरी मैच में बांग्लादेश के हौसले बुलंद होंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में मिली जीत को छोडक़र केएल राहुल का बतौर कप्तान रिकॉर्ड खराब रहा है और ऐसे में वह क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी से बचना चाहेंगे।

PAK vs ENG: अबरार अहमद की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, डेब्यू सेशन में ही झटके 5 विकेट

IND vs BAN आज भारत की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी/ रजत पाटीदार, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply