Home Cricket IND vs AUS: ‘इंडिया, मैं आ रहा हूं।’, उड़ान भरते ही ऑस्ट्रेलियाई...

IND vs AUS: ‘इंडिया, मैं आ रहा हूं।’, उड़ान भरते ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी हिंदी में चेतावनी

0
IND vs AUS India I am coming, Australian batsman warns in Hindi as soon as he takes off

बेंगलुरू। IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ी जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिडऩा है। चार मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने में इकलौता तरीका है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है। लेकिन उनके स्टार ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा समय पर वीजा ना मिल पाने के चलते बाकी खिलाडिय़ों के साथ भारत नहीं आ पाए थे। हालांकि इस खिलाड़ी ने भी अब भारत के लिए एक दिन बाद उड़ान भर ली है। वहीं ख्वाजा ने टीम इंडिया को हिंदी में चेतावनी दी है।

Pakistan Cricket में भूचाल, वसीम अकरम बोले यहां कोच को पड़ती हैं गालियां; होता है बुरा व्यवहार!

ख्वाजा की टीम इंडिया को चेतावनी

उस्मान ख्वाजा का बुधवार को देर से वीजा जारी हुआ जिससे वह अपने साथियों के साथ भारत रवाना नहीं हो पाए। लेकिन मेलबर्न में बुधवार देर रात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक प्रतिनिधि को ख्वाजा का पासपोर्ट और वीजा सौंप दिया गया और ये खिलाड़ी IND vs AUS सीरीज के लिए अपने देश से निकल चुका है। ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया को चेतावनी भी दी है। ख्वाजा ने हिंदी में कहा, ‘इंडिया, मैं आ रहा हूं।’

Team India की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड पर जीत में रिकॉर्ड्स की झड़ी

समय से नहीं मिल पाया था वीजा

ऑस्ट्रेलिया की टीम ख्वाजा के बिना ही IND vs AUS चार टेस्ट की सीरीज के लिए दो अलग-अलग दल में मंगलवार और बुधवार को रवाना हो गई। ख्वाजा टीम के साथ रवाना नहीं हो सके। उनका पासपोर्ट और वीजा भारतीय उच्चायोग द्वारा नहीं दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाजा के अब गुरुवार को मेलबर्न से भारत रवाना हुए। ख्वाजा ने उस वक्त भी सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं अपने भारतीय वीजा का इंतजार कर रहा हूं।’

IND vs NZ: डेढ़ साल बाद भी बेंच पर ही बैठे रह गए पृथ्वी, अब 6 महीने और इंतजार

ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके है ख्वाजा

पाकिस्तान में जन्मे ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। यह 36 वर्षीय बल्लेबाज 2016 में आईपीएल में हिस्सा ले चुका है। ख्वाजा को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया। इस पुरस्कार का नाम दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में चार दिवसीय ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेगी और फिर 9 फरवरी से शुरू हो रहे IND vs AUS पहले टेस्ट के लिए नागपुर रवाना होगी। बाकी तीन टेस्ट का आयोजन नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होगा। दोनों टीम इस सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version