IND vs NZ: डेढ़ साल बाद भी बेंच पर ही बैठे रह गए पृथ्वी, अब 6 महीने और इंतजार

0
239
IND vs NZ T20 Series Prithvi Shaw wait to get longer to play for team india
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs NZ: फैंस, एक्सपर्ट्स और खुद पृथ्वी शॉ को भी उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल में उन्हें मैदान में उतरने का मौका मिलेगा। पिछले डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मुंबई के इस बल्लेबाज को तीन मैच की इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में मौका मिला। डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार जोरदार प्रदर्शन के दम पर शॉ ने यह मौका हासिल किया। इसके लिए उन्हें पहले हुई कई टी20 सीरीज में भी दरकिनार किया गया। आखिरकार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी का दिल पिघला और पृथ्वी टीम का हिस्सा बन गए। लेकिन पूरी बात नहीं बनी, टीम मैनेजमेंट ने शॉ को किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया।

IND vs NZ: गिल के धमाकों में उड़ी कीवी टीम की धज्जियां, तीसरा टी20 भारत 168 रनों से जीता, सीरीज भी फतह

डेढ़ साल बाद भी नहीं मिला मैदान में उतरने का मौका

पृथ्वी शॉ ने अपने करियर में भारत के लिए सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने यह मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 25 जुलाई 2021 को खेला था और यही उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच भी है। यानी शॉ डेढ़ सालों से टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया पर वह टीम में जगह बनाने के अपने मिशन में लगातार फेल होते रहे। अब जब उन्हें IND vs NZ सीरीज में टीम में लिया गया तो खेलने का मौका नहीं मिला।

Ranji Trophy: कलाई टूटी, फिर भी खेलते रहे हनुमा विहारी, फैंस का दिल जीता

डोमेस्टिक क्रिकेट में शॉ का जलवा

टीम इंडिया से बाहर रहकर पृथ्वी शॉ लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे। इसी प्रदर्शन के बूते उन्हें IND vs NZ सीरीज के लिए शामिल किया था। शॉ ने 2022 दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए दो मैच की तीन पारियों में 105 के औसत से 315 रन बनाए जिसमें दो शतक के साथ एक अर्धशतक भी शामिल था। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 में शॉ ने मुंबई के लिए खेलते हुए सात मैच की सात पारियों में 217 रन बनाए। पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्सन किया। मुंबई के इस सलामी बल्लेबाज ने 10 मैच की 10 पारियों में 332 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट मैच से बाहर, सूर्या कर सकते हैं डेब्यू

अब करना होगा 6 महीने का इंतजार

IND vs NZ सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगले छह महीने तक कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलना है। भारत इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगा जिस दौरान कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। पृथ्वी को टीम में शामिल होने के लिए भारत के इस दौरे का इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here