बैंगलूरू। IND vs AUS 5th T20: अर्शदीप सिंह के जादुई आखिरी ओवर के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 6 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की इस सीरीज का 4-1 से समापन किया। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 161 रन का टारगेट दिया था। जवाब में मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी।
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन बनाने थे। लेकिन अर्शदीप सिंह ने पहली 3 गेंदों पर बिना कोई रन दिए कप्तान मैथ्यू वेड का विकेट भी हांसिल कर लिया। यही कारण रहा कि इस ओवर में महज 3 रन ही बन सके और भारत ने 6 रनों से यह मैच जीत लिया।
मैकडरमॉट ने जड़ा अर्धशतक
पावरप्ले में 2 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 7वें ओवर में ही लगा। जबकि रवि बिश्नोई ने एरॉन हार्डी को पवेलियन लौटा दिया। इस समय भारत की मैच में पकड़ मजबूत हो चली थी। लेकिन यहीं पर बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने टीम के लिए अच्छी साझेदारी कर मेहमान टीम को संकट से उबारा। मैकडरमॉट ने शानदार अर्धशतक जड़ा। दोनों ने मिलकर 47 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा। अक्षर ने पटेल ने टिम डेविड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने मैकडरमॉट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 116 रनों के स्कोर पर 5वां झटका दिया।
Bishnoi has another 😎
Aaron Hardie departs as Mukesh Kumar takes the catch 👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/CZtLulpqqM#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/j3FBSUshFS
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया- 50/2
161 रन का टारगेट चेज करने उतरे कंगारू ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। ट्रैविस हेड ने अर्शदीप सिंह की पहली 3 बॉल पर लगातार 3 चौके जमाए। इस ओवर में 14 रन बनाए। पारी का तीसरा ओवर लेकर आए मुकेश कुमार ने जोश फिलिप (4 रन) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। उसके बाद रवि बिश्नोई ने अपने ही ओवर में ट्रैविस हेड को बोल्ड करके कंगारू ओपनर्स को पवेलियन भेजा। 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50/2 रहा।
Innings Break!
A 🔝 fifty from Shreyas Iyer powers #TeamIndia to 160/8 in the first innings 👌👌
Australia chase coming up shortly ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/CZtLulpqqM#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jw83vXyBXo
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
श्रेयस का अर्धशतक, भारत ने बनाए 160 रन
श्रेयस अय्यर ने टी20 करियर का आठवां अर्धशतक लगाकर भारत को IND vs AUS 5th T20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने कंगारूओं को 161 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 16 गेंद पर 24 और यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ 10, रिंकू सिंह छह, सूर्यकुमार यादव पांच और रवि बिश्नोई दो रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप दो रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन डॉरसिस ने दो-दो विकेट लिए। एरॉन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा को एक-एक सफलता मिली।
End of Powerplay!#TeamIndia move to 42/2
Captain Suryakumar Yadav & Vice-captain Shreyas Iyer in the middle 🤝
Follow the Match ▶️ https://t.co/CZtLulpqqM#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NhTnFB6gmL
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल
पिछले चारों मैचों की तुलना में IND vs AUS 5th T20 में भारत की शुरूआत खराब रही। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। ऋतुराज गायकवाड़ के साथ यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतरे। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी को जेसन बेहरेनडॉर्फ ने नाथन एलिस के हाथों कैच करवाया। यशस्वी ने 21 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ भी इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऋतुराज 12 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार भी टीम के लिए योगदान नहीं दे पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे टी20 मैच के हीरो रिंकू सिंह के रूप में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। वह आठ गेंद पर छह रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 10 ओवर में चार विकेट खोकर महज 61 रन बनाए।
BAN vs NZ: बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत, पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 150 रनों से रौंदा
भारतीय टीम में एक बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू हेड ने IND vs AUS 5th T20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया में एक परिवर्तन किया गया। दीपक चाहर की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। दीपक चाहर पारिवारिक कारणों से घर वापस लौटे हैं। मैच शुरू होने से पहले बैंगलूरू में बारिश हुई। इस कारण पिच में थोड़ी नमी देखने को मिली।
Here’s #TeamIndia’s eleven for today 💪
Follow the Match ▶️ https://t.co/CZtLulpqqM#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1y6KWZwtO5
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
IND vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन डॉरसिस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।