अहमदाबाद। IND vs AUS चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मेहमानों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दिन का अंत होने तक बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन लगाए। उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दूसरे दिन टीम इंडिया की नजरें कंगारुओं को जल्द समेटने पर होगी। ऐसे में रोहित शर्मा मेहमानों के लिए क्या जाल बुनते हैं यह देखने वाली बात होगी।
Khawaja, Green and Smith ensured Australia made a fine start to the fourth Test in India 👌
More details 👇#INDvAUS | #WTC23https://t.co/XLAVnfzRfc
— ICC (@ICC) March 10, 2023
उस्मान ख्वाजा को पहले सत्र में आउट करने की कोशिश
भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा उस्मान ख्वाजा है। ख्वाजा ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए कुल 251 गेंदों का सामना किया। अगर भारत दूसरे दिन की शुरुआत में उस्मान ख्वाजा का विकेट हासिल करने में कामयाब रहता है तो वह IND vs AUS मैच में अपनी पकड़ वापस बना सकता है। भारत के लिए अभी तक मोहम्मद शमी ने 2, अश्विन और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए हैं। दूसरे दिन भी फैंस को इन्हीं तीन गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट का रंगारंग आगाज, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बैटिंग
नई गेंद लेने में की जल्दबाजी
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक को लगा कि भारत ने नई गेंद जल्दी ले ली। टीम इंडिया ने आखिरी 9 ओवर में नई गेंद का इस्तेमाल किया था। कार्तिक ने कहा कि टीम इंडिया को आखिरी 4-5 ओवर में इसे लेना चाहिए थे। IND vs AUS टेस्ट मैच के पहले दिन की हाईलाइट्स पर नजर डालें तो, उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ पहला शतक जड़ खूब सुर्खियां बटोरी। स्टीव स्मिथ एक बार फिर सीरीज में फेल हुए और 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा के बीच 85 रनों की साझेदारी हो गई है। भारत के लिए इस साझेदारी को तोडऩा बेहद अहम है। इसके लिए आज भारतीय कप्तान गेंदबाजी की नई रण्नीति के साथ उतर सकते है।