सिडनी। IND vs AUS: आज गोल्ड कोस्ट के करैरा ओवल मैदान पर मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी और पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम इस मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया के लिए ये मैदान और यहां की परिस्थितियां एक नया अनुभव होंगी। ऐसे में उसके लिए यहां ऑस्ट्रेलिया से पार पाना आसान नहीं होगा। लेकिन, जो अनुभव पिछले 3 मैच या कहें पिछले 2 महीने से टीम इंडिया को हासिल हुआ, क्या वो उससे सीखकर कुछ फैसला लेगी? बात हो रही है टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल की, जो इस फॉर्मेट में पिछले 2 महीने से लगातार नाकाम हो रहे हैं और जिनके चलते बाकी बल्लेबाजों को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
📍 The Gold Coast
Soaking in the sun and the work ahead of the 4️⃣th T20I, ft. #TeamIndia 😎💪#AUSvIND pic.twitter.com/iKF4pXOTB9
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025
भारत के लिए आज सीरीज में बढ़त लेने का मौका
मौजूदा IND vs AUS टी20 सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को चौथी बार भिड़ेंगे। पिछले 3 मुकाबलों के बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और ये मैच जो भी टीम जीतेगी, वो कम से कम सीरीज तो नहीं हारेगी। साथ ही उसके पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका रहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने आज तक अपने घर पर टीम इंडिया को टी20 सीरीज में नहीं हराया है।
ऐसे में उसके पास यहां बढ़त लेने का अच्छा मौका है, जबकि टीम इंडिया को अपने रिकॉर्ड की रक्षा करनी है। लेकिन, टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड तभी सलामत रहेगा, जब उसके सभी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करेंगे। खास तौर पर टॉप ऑर्डर में लगातार ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे अभिषेक शर्मा को अपने ओपनिंग जोड़ीदार से अच्छे साथ की जरूरत होगी। इस सीरीज में अभी तक शुभमन गिल नाकाम ही रहे हैं। सीरीज के 3 मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 57 रन निकले हैं।
गिल को ओपनिंग देने की वजह से कई खिलाड़ी प्रभावित
गिल का ऐसा प्रदर्शन चिंता का कारण इसलिए भी है क्योंकि उनको प्लेइंग-11 में जगह दिलाने के लिए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्युकमार यादव ने बाकी खिलाडिय़ों की जगह बदल दी। संजू सैमसन को पहले ओपनिंग से हटाकर मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट किया गया। जाहिर तौर पर वहां उनकी सफलता पहले से ही सवालों के घेरे में थी और यही हुआ भी।
इसके बाद IND vs AUS पिछले टी20 में उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया। ऐसे में बेहतर विकल्प तो यही है कि गिल को ड्रॉप कर सैमसन को फिर से ओपनिंग पर उतारा जाए। क्या लगातार नाकामी के बाद गिल को ड्रॉप करने का फैसला लिया जाएगा? ये सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि ओपनिंग में सैमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
IND vs AUS: चौथे टी20 से भी बाहर रहेंगे संजू, कुलदीप भारत लौटे; अब ऐसी होगी प्लेइंग XI
आज बुमराह को दिया जा सकता है आराम
कोच गंभीर का शुभमन गिल पर भरोसा इतना है कि वो उन्हें इस बार भी प्लेइंग-11 से शायद ही ड्रॉप करेंगे। गंभीर की नजर में गिल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का चेहरा हैं और वो यही कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सैमसन को इंतजार करना पड़ सकता है।
IND vs AUS: रोहित और कोहली के भविष्य पर फैसला आज, चुनी जाएगी वनडे टीम; मिल सकता है नया कप्तान!
हालांकि गिल को भारत की टी20 इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने के लिए कुछ उम्दा प्रदर्शन करने होंगे। प्लेइंग-11 की बात करें तो लगातार खेल रहे जसप्रीत बुमराह को शायद इस मैच से आराम दिया जा सकता है और हर्षित राणा की वापसी हो सकती है। बुमराह को 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में उन्हें IND vs AUS चौथे टी20 मैच से ब्रेक दिया जा सकता है।
Sean Williams का क्रिकेट करियर खत्म, ड्रग्स की लत की मिली सजा
कप्तान सूर्यकुमार की मौजूदा फॉर्म भी चिंता की वजह
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार साल की शुरुआत से ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें वह सबसे ज्यादा खेलते हैं। सूर्या ने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 28 रन बनाकर 2025 की शुरुआत की, जिसमें 5 मैचों की सीरीज में दो डक शामिल हैं।
आईपीएल 2025 में उनका सीजन अच्छा रहा, लेकिन इसके बावजूद टी20आई में उनका खराब फॉर्म जारी रहा। वह एशिया कप 2025 में सिर्फ 72 रन बना पाए। सूर्या IND vs AUS टी20 सीरीज में भी फेल रहे। पहले टी20 में कैनबरा में नाबाद 39 रन की पारी खेलने के बाद, भारतीय कप्तान मेलबर्न में दूसरे टी20 में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे टी20 में वह सिर्फ 11 गेंदों तक टिक पाए।
