चोटिल खिलाड़ियों के कारण मुश्किल में Team India

0
1218
Advertisement

Team India की पहली पारी में चोटिल हुए Pant और Ravindra Jadeja

नई दिल्ली। सिडनी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Team India की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों की सूची लगातार बढ़ रही है और अब इस सूची में Rishabh Pant और Ravindra Jadeja का नाम भी शामिल हो गया है। दोनों ही खिलाड़ी सिडनी टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए हैं। पहली पारी में मेजबान टीम को अच्छी लीड मिली है। ऐसे में Team India पहले से ही बैकफुट पर है और अगर इन दोनों चोटिल खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की जो टीम इंडिया की हालत खस्ता होना तय है।

अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे Irfan Pathan

ऑस्ट्रेलिया के पास अब 197 रन की लीड हो चुकी है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखती है तो, Team India को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि Rishabh Pant और Ravindra Jadeja के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है।

सिडनी टेस्ट में घटिया हरकत! बुमराह, सिराज पर की गई नस्लीय टिप्पणी, BCCI ने दर्ज की शिकायत

Team India की पहली पारी में कमिंस का तेज बाउंसर Rishabh Pant की कोहनी पर लगा था। उस समय वे दर्द से परेशान भी दिख रहे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पंत की जगह ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की थी। दोनों ही खिलाड़ी दूसरी पारी में मैदान पर खेलते नजर नहीं आ रहे थे।

सोफिया केनिन अबूधाबी ओपन के तीसरे दौर में

वहीं, मिशेल स्टार्क की गेंद पर Ravindra Jadeja के बांए हाथ की उंगली में चोट लगी है। दोनों ही खिलाड़ियों की स्कैनिंग रिपोर्ट आना अभी बाकी है। स्कैनिंग के बाद ही यह पता लगाया जा सकता है कि ये दोनों खिलाड़ी अब खेल सकते हैं या नहीं और अगर ये दोनों खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो Team India को बड़ा झटका लग सकता है।

ICC ने Akila Dananjaya से हटाया प्रतिबन्ध

कमिंस की तेज बाउंसर से चोट लगने के बाद भी Rishabh Pant बल्लेबाजी करते रहे। चोट के दौरान उन्होंने पेन किलिंग स्प्रे और एल्बो बैंडेज लगाया था। साथ ही Ravindra Jadeja ने भी पेन किलर स्प्रे तथा बैंडेज के साथ ही अपनी बल्लेबाजी जारी रखी। Team India के इस दौरे पर अब तक पांच प्लेयर्स चोटिल हो चुके हैं। मोहम्मद शमी, उमेश यादव और लोकेश राहुल समेत पंत और जडेजा भी अब चोटिल हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here