सिडनी टेस्ट में घटिया हरकत! बुमराह, सिराज पर की गई नस्लीय टिप्पणी, BCCI ने दर्ज की शिकायत

0
741
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को नस्लीय गालियां (Racial Abuse) देने का मामला सामने आया है. इस बारे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शिकायत दर्ज कराई है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार सिराज को सिडनी क्रिकेट मैदान के एक स्टैंड में उपस्थित नशे में धुत एक दर्शक ने ‘मंकी’ (बंदर) कहा जिससे 2007-08 में भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी। दिलचस्प बात है कि मंकीगेट प्रकरण भी सिडनी टेस्ट के दौरान ही हुआ था जब एंड्रयू साइमंड्स ने दावा किया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें कई बार बंदर कहा था। लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद पाक साफ करार दिया गया था।

, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड लड़कों के साथ खड़ा है क्योंकि ऐसा व्यवहार “अस्वीकार्य” है।

“यात्रा निश्चित रूप से खट्टी हो गई है और एक सभ्य समाज में आपसे आखिरी चीज की उम्मीद नस्लीय दुर्व्यवहार है। आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसके लिए बहुत संवेदनशील होने की आवश्यकता है क्योंकि संभावित विकल्प क्रिकेट के लिए बहुत सुखद नहीं हैं, खासकर वर्तमान परिस्थितियों में। सिडनी टेस्ट अब सीए अंतरिम सीईओ निक हॉकले के लिए एक एसिड टेस्ट बन गया है और हम अपने लड़कों के साथ पूरी एकजुटता में हैं।

दिन का खेल समाप्त होने के बाद दर्ज कराई शिकाय

पता चला है कि दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों, अंपायरों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई थी। इसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे भी शामिल थे। यह घटना तब हुई जब दोनों भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया भारी

सिडनी टेस्ट में तीन दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. उसके पास 197 रन की मजबूत बढ़त है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर स्टीव स्मिथ (29) और मार्नस लाबुशेन (47) रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 103 रन बना लिए. भारत पहली पारी में 244 रन पर सिमट गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here