सिडनी। India और Australia के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 407 रन का टारगेट दिया। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अभी भी 309 रन की जरूरत है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा नाबाद हैं।
🏏 STUMPS in Sydney!
Three wonderful sessions for Australia. Can India battle it out on the final day?#AUSvIND SCORECARD ▶️ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/8EISzpB62l
— ICC (@ICC) January 10, 2021
बतौर ओपनर विदेश में पहली फिफ्टी लगाने के बाद रोहित शर्मा आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। रोहित ने 98 बॉल पर 52 रन की पारी खेली। यह उनकी ओवरऑल 11वीं फिफ्टी रही। उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 21 रन की पार्टनरशिप की। दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने शुभमन गिल को 31 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
💥 Australia declare on 312/6 with a lead of 406 💥
Do India have a chance? 👀#AUSvIND SCORECARD ▶️ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/6v00y8YYGt
— ICC (@ICC) January 10, 2021
रोहित और शुभमन ने लगातार दूसरी बार 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। पहली पारी में भी दोनों ने 70 रन की पार्टनरशिप की थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दूसरी पारी 6 विकेट गंवाकर 312 रन पर घोषित कर दी। पहली पारी में 94 रन की लीड मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने 406 रन की बढ़त ली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर अब तक 288 रन से ज्यादा चेज नहीं हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में 2 विकेट पर 288 रन बनाकर मैच जीता था।
ग्रीन ने टेस्ट में पहली फिफ्टी लगाई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर अब तक 288 रन से ज्यादा चेज नहीं हुए हैं। Australia ने आखिरी बार 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में 2 विकेट पर 288 रन बनाकर मैच जीता था। स्टीव स्मिथ 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज में तीसरी बार और कुल 5वीं बार अपना शिकार बनाया।
Lunch: The morning session on Day 4 comes to an end with #TeamIndia taking 2 wickets in 35 overs and Australia adding 79 runs. #AUSvIND
Details – https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/cOqiAJsRSp
— BCCI (@BCCI) January 10, 2021
मैच के चौथे दिन लाबुशेन और स्मिथ ने Australia के लिए तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों के बीच 103 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान लाबुशेन ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। लाबुशेन 73 रनों के निजी स्कोर पर नवदीप सैनी का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर उतरे मैथ्यू वेड भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 4 रनों की पारी खेल नवदीप सैनी का शिकार बन गए। नवदीप का यह डेब्यू टेस्ट है और अभी तक दोनों पारियों में मिलाकर उनके खाते में 4 विकेट आ चुके हैं।
Wicket! #TeamIndia strike for the first time on Day 4 as @navdeepsaini96 removes Labuschagne thanks to an excellent diving catch by Saha. #AUSvINDtest
Details – https://t.co/lHRi0Qef30 pic.twitter.com/kGy6s73Jky
— BCCI (@BCCI) January 10, 2021
इससे पहले, टीम इंडिया 244 रन पर ऑलआउट हो गई। पैट कमिंस ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पहली पारी को समेट दिया। वे 6 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 37 बॉल पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ Australia ने भारत पर 94 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है।
अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे Irfan Pathan
पंत की जगह विकेटकीपिंग साहा कर रहे
ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा सब्सटिट्यूट फील्डर के तौर पर विकेटकीपिंग कर रहे हैं। भारतीय पारी के दौरान पंत के हाथ (एल्बो) में चोट लगी थी। वहीं, रविंद्र जडेजा को भी बैटिंग के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। दोनों को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
चोटिल खिलाड़ियों के कारण मुश्किल में Team India
सीरीज से बाहर हुए Ravindra Jadeja
भारत और Australia के बीच खेली जा रहीं 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja चोटिल हो गए। स्कैनिंग के बाद पता चला है कि जडेजा के बाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। जडेजा अब आगे इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सकते। जडेजा की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम को एक बड़ा नुकसान झेलना होगा।