IND vs AUS: दूसरे टी20 में आसान नहीं होगी ‘धूमधाम’, गेंदबाज बरपाएंगे कोहराम

456
Advertisement

तिरुवनंतपुरम। IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया। अब दोनों टीमों के बीच रविवार 26 नवंबर को दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा और इसके पहले टी20 से अलग होने की उम्मीद है। जहां विशाखापट्टनम में दोनों टीमों को जीत के लिए धुआंधार खेल दिखाना पड़ा, वहीं दूसरे मैच में सफलता के लिए टी20 में टेस्ट खेलना पड़ सकता है। दरअसल, तिरुवनंतपुरम में बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा। ये ऐसा स्टेडियम है जहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता।

IPL 2024: बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे लीग, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर फोकस

शाम में स्विंग बनती है बल्लेबाजों का काल

ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आज तक कुल 2 वनडे और 3 टी20 मैच खेले गए हैं और हर बार नई गेंद के सामने बल्लेबाजी करना मुश्किल साबित हुआ है। अरब सागर के करीब होने के कारण खास तौर पर शाम के वक्त में नई सफेद गेंद काफी स्विंग होती है, जिससे तेज गेंदबाज हावी होते हैं और ऐसे में टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन की तरह कुछ देर संभलकर बैटिंग करना ही फायदे का सौदा होता है। टीम इंडिया को भी IND vs AUS दूसरे टी20 में ऐसा करना होगा क्योंकि उसके पास जेसन बेहरनडॉर्फ के रूप में एक बेहतरीन लेफ्ट आर्म पेसर है, जो कमाल की स्विंग हासिल करता है। उन्होंने विशाखापट्टनम में भी नई गेंद से इशान किशन को काफी परेशान किया था।

IND vs AUS: गेंदबाजों पर सूर्यकुमार की दो टूक, अक्षर-अर्शदीप को दी नसीहत; मुकेश कुमार से दिखे खुश

इन 2 मैचों में दिखा था गेंदबाजों का कहर

IND vs AUS सीरीज से पहले खेले गए मैच बताते है कि इस मैदान पर तेज गेंदबाज किस कदर हावी रहते हैं। इसके दो उदाहरण पिछले एक साल के अंदर देखने को मिले हैं। पिछले साल सितंबर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यहां टी20 मैच खेला गया था। तब अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने हैरतअंगेज स्विंग से सिर्फ 2.3 ओवर तक ही साउथ अफ्रीका के 5 विकेट गिरा दिए थे और स्कोर सिर्फ 5 रन था। वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया ने भी 6 ओवरों में सिर्फ 17 रन बनाए थे और रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे। आखिर में केएल राहुल की जुझारू पारी और सूर्यकुमार यादव के धमाके से टीम इंडिया जीत सकी थी।

IND vs AUS: छक्का जड़ने के बाद भी रिंकू सिंह को मिले 0 रन, यह नियम बना कारण

शाम के समय यहां बल्लेबाजी नामुमकिन जैसी

एक अन्य उदाहरण इस साल की शुरुआत में भारत-श्रीलंका के बीच वनडे मैच में दिखा था। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की थी और दिन के वक्त यहां बैटिंग करना आसान रहता है। नतीजा, भारत ने 390 रन जड़ दिए। फिर जब शाम के वक्त श्रीलंका की बैटिंग आई तो मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने मिलकर श्रीलंका को सिर्फ 73 रनों पर निपटा दिया था। जाहिर तौर पर साफ है कि टीम इंडिया के लिए IND vs AUS दूसरे टी20 में तिरुवनंतपुरम में नई गेंद के सामने संभलकर खेलना जीत हासिल करने के लिए जरूरी है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply