Home Cricket IND vs AUS: शुरू होने को है महामुकाबला, लेकिन प्लेइंग XI पर...

IND vs AUS: शुरू होने को है महामुकाबला, लेकिन प्लेइंग XI पर दोनों टीमें उलझन में

0
IND vs AUS 1st test match to begin soon, still confusion on playing XI

नागपुर। IND vs AUS: आज से नागपुर टेस्ट के साथ दो साल के बाद फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की टक्कर का आगाज होने जा रहा है। दांव पर न सिर्फ साख और इतिहास है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट भी हैं। रोहित शर्मा और पैट कमिंस अपनी-अपनी टीमों के कप्तान के रूप में पहली बार एक-दूसरे से टकराने वाले हैं और ऐसे में उनके नेतृत्व की भी परीक्षा है। इस परीक्षा की शुरुआत सही प्लेइंग इलेवन के चयन से होगी, जो मैच की तस्वीर तय कर सकती है।

आत्मविश्वास से भरी ऑस्ट्रेलिया भी संकोच में

मैच से एक दिन पहले बुधवार 8 फरवरी को दोनों कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई लेकिन किसी ने भी प्लेइंग इलेवन पर कुछ भी साफ बताने से इनकार कर दिया। आम तौर पर हर टेस्ट मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन बताने का आत्मविश्वास दिखाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी IND vs AUS पहले टेस्ट के लिए अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं दिखी।

कौन बुनेंगे स्पिन का जाल?

बात सबसे पहले भारत की। सीरीज भारत में हो रही है तो पहली ही बात स्पष्ट है कि तीन स्पिनर खेलेंगे। टीम इंडिया चार स्पिनरों के साथ IND vs AUS सीरीज में उतर रही है और यही सवाल है कि रविचंद्रन अश्विन के साथ बाकी दो स्पिनर कौन होंगे। दावेदार हैं- अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव। इसमें से कुलदीप यादव सबसे अलग गेंदबाज हैं और इस हिसाब से लगता है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए लेकिन बैटिंग सबसे बड़ा कारण है। इसके चलते रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल तिकड़ी का हिस्सा होंगे। इससे टीम इंडिया को बैटिंग में गहराई मिलती है।

राहुल-सूर्या इन, गिल आउट!

सबसे बड़ी सिरदर्दी बैटिंग लाइन-अप को लेकर है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और विराट कोहली की जगह पक्की है। सवाल ये है कि विकेटकीपर समेत बचे हुए 3 स्थानों पर कौन होगा। कई विशेषज्ञों का मानना है कि आज IND vs AUS पहले टेस्ट में केएल राहुल को ड्रॉप कर शुभमन गिल को ओपनिंग में उतारना चाहिए और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका दिया जाना चाहिए। पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कहा है कि उप-कप्तान होने का मतलब ये नहीं है कि उनकी जगह पक्की है। फिर भी यही उम्मीद दिख रही है कि राहुल खेलेंगे और ऐसे में गिल और सूर्या के बीच में से किसी एक पर फैसला होगा। वहीं शुरुआती अटकलों के विपरीत विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी इशान किशन को नहीं, बल्कि केएस भरत को मिलनी तय है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी सवाल

ऑस्ट्रेलिया का जहां तक सवाल है, तो उसके सामने सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी लाइन अप के चयन की है। टीम की बैटिंग सेट है और उसमें कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। उसे हालांकि अपने खिलाडिय़ों की चोट ने परेशानी में डाला है। मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन इस IND vs AUS टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में कप्तान पैट कमिंस के साथ स्कॉट बोलैंड का उतरना तय दिख रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी स्पिन अटैक चुनना चुनौती

स्पिनर कौन होंगे, ये ऑस्ट्रेलिया के लिए भी एक सवाल है। नाथन लायन के अलावा बाकी तीनों स्पिनरों का टेस्ट अनुभव नाम मात्र है। ऐसे में आज IND vs AUS मैच में टॉड मर्फी डेब्यू करेंगे या लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन आएंगे? वैसे पलड़ा बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर का भारी दिखता है और इसकी वजह भारतीय बल्लेबाजों की लेफ्ट आर्म स्पिनरों के खिलाफ कमजोरी भी है। साथ ही भारत के शीर्ष क्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज भी नहीं है। हालांकि, टीम इंडिया ऐसे में अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा में से किसी एक और प्रमोट कर सकती है।

IND vs AUS पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version