Home Cricket World Test Championship फाइनल की तारीख आई सामने, आईसीसी ने किया ऐलान

World Test Championship फाइनल की तारीख आई सामने, आईसीसी ने किया ऐलान

0
ICC announced date for World Test Championship final, will be held on Ovel

दुबई। World Test Championship: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को लंबे समय से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीखों का इंतजार था। ये बड़ा मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। आईसीसी ने बुधवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून के पहले हफ्ते में खेला जाएगा।

आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल 7 से 11 जून तक द ओवल, लंदन में रिजर्व डे (12 जून) के साथ खेला जाएगा। पिछले साल न्यूजीलैंड ने साउथहैम्प्टन में 2021 के फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर सबसे पहला खिताब जीता था। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया 75.56 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में नंबर एक पर है और उनके क्वालीफाई करने के चांस सबसे ज्यादा हैं। इसके बाद भारत का नंबर आता है जिनके 58.93 अंक हैं। दोनों टीमें 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। इसी सीरीज से World Test Championship फाइनल खेलने वाली दो टीमों का फैसला किया जा सकता है।

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी रेस में

लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंका का है। जिनके 53.33 जीत प्रतिशत है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 48.72 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर हैं। इन दोनों ही टीमों के पास अभी World Test Championship फाइनल में पहुंचने का एक बड़ा मौका है। श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भिडऩे वाली है।

World Test Championship का बचा हुआ शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट): नागपुर, भारत, 9-13 फरवरी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट): नई दिल्ली, भारत, 17-21 फरवरी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट): धर्मशाला, भारत, 1-5 मार्च

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट): अहमदाबाद, भारत, 9-13 मार्च

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट): सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका, 28 फरवरी-4 मार्च

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज (दूसरा टेस्ट): जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका, 8-12 मार्च

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पहला टेस्ट): क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड, 9-13 मार्च

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (दूसरा टेस्ट): वेलिंगटन, न्यूजीलैंड, 17-21 मार्च

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version