IND vs AFG: नहीं थम रहा रोहित के तीन बार बैटिंग करने का विवाद, अफगान दिग्गज से लेकर डिविलियर्स ने दिए बड़े बयान

0
113
IND vs AFG debate over rohit sharma’s batting in two super overs, ab de Villiers and karim janat gave big statements
Advertisement

मुंबई। IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बैंगलोर में खेला गया। इस मुकाबले में 2 बार सुपर ओवर हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दोनों बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए। जिसके बाद काफी विवाद विवाद हुआ। रोहित शर्मा के दोनों सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने पर क्रिकेट दिग्गजों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। लेकिन अब तक यह विवाद ठंडा नहीं पड़ा है। अब अफगानिस्तान के खिलाड़ी करीम जन्नत और एबी डिविलियर्स ने रोहित शर्मा के दोनों सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PCB: जका अशरफ का इस्तीफा छोड़ गया कई सवाल, आएगा नया चीफ; पाकिस्तानी टीम में होंगे बड़े बदलाव

ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी: करीम जन्नत

करीम जन्नत ने कहा कि रोहित शर्मा को IND vs AFG के दूसरे सुपर ओवर में दूसरी बार बल्लेबाजी करने नहीं आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, हमारे मैनेज ने अंपायरों से बात की। रोहित बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन हमें बाद में पता चला कि उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। भले ही आप रिटायर आउट हो गए हों, आप ऐसा नहीं कर सकते। अब हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते क्योंकि जो हो गया वह हो गया। कप्तान और कोच ने बाद में इस बारे में चर्चा की।

IND vs ENG: अंग्रेजों ने शुरू किए माइंड गेम्स, तेज गेंदबाज बोला-विराट में है ईगो; हमने बनाया प्लान

डिविलियर्स बोले-अब तक स्पष्ट नहीं नियम

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यदि आपको पहले सुपर ओवर में आउट करार दिया जाता है तो आप दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि शायद वे दावा करेंगे कि IND vs AFG मैच में वह चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गए थे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता रोहित रिटायर हर्ट हुए या रिटायर आउट। क्या कभी दो सुपर ओवर हुए हैं? मैं जो कहना चाह रहा हूं वह यह है कि हम नियमों का टेस्ट करते रहते हैं। कुल मिलाकर एबी का यही कहाना था कि इस नियम को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है।

FIH Hockey Olympics Qualifiers: ओलंपिक खेलने का सपना टूटा, जापान से हारकर भारत दौड़ से बाहर

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने क्या कहा?

वहीं, IND vs AFG इस मैच के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि क्या कभी दो सुपर ओवर हुए हैं? मैं यही कहना चाह रहा हूं, हम नए नियम बनाते रहते हैं। मैं जो कहना चाह रहा हूं वह यह है कि हम नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करते रहें। गौरतलब है कि भारत-अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ, लेकिन सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने बराबर स्कोर बनाया। जिसके बाद दोबारा सुपर ओवर हुआ। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दोनों बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here