Virat Kohli: विराट कोहली अयोध्या पहुंचे, उमड़ी भीड़; काफिले का वीडियो वायरल

518
Advertisement

नई दिल्ली। Virat Kohli: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में चंद घंटों का समय बचा हुआ है। पूरा भारत जगमगा रहा है, देश के हर कोने से लोग इस ऐतिहासिक लम्हें का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं। प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित कई बड़े चेहरे अयोध्या में पहुंच चुके हैं। जिसमें से एक नाम विराट कोहली का है। विराट का काफिला अयोध्या में पहुंच चुका है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विराट के काफिले को देखने के बाद सडक़ पर भीड़ उमड़ी दिखाई दी।

IND vs AFG: नहीं थम रहा रोहित के तीन बार बैटिंग करने का विवाद, अफगान दिग्गज से लेकर डिविलियर्स ने दिए बड़े बयान

लग्जरी कारों के काफिले के साथ हुई विराट की एंट्री

प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए अयोध्या नगरी दुल्हन सी सजी नजर आई। हालांकि, इस ऐतिहासिक पल के लिए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। Virat Kohli के काफिले में कई लग्जरी कारों की लाइन वीडियो में साफ नजर आ रही है। वहीं, सडक़ पर फैंस इस काफिले के आस-पास नजर आए। विराट के अलावा अन्य कई खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी नाम शामिल है।

PCB: जका अशरफ का इस्तीफा छोड़ गया कई सवाल, आएगा नया चीफ; पाकिस्तानी टीम में होंगे बड़े बदलाव

विराट वापसी करते ही करेंगे पहले टेस्ट की तैयारी

मौजूदा भारतीय टीम में रोहित शर्मा, Virat Kohli और रवींद्र जडेजा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित हैं। लेकिन इस समारोह से वापसी करते ही तीनों खिलाड़ी तैयारी में जुट जाएंगे। भारतीय टीम 3 दिन बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा।

IND vs ENG: अंग्रेजों ने शुरू किए माइंड गेम्स, तेज गेंदबाज बोला-विराट में है ईगो; हमने बनाया प्लान

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), धु्रव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply