बेनोनी। ICC U19 WC के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब 11 फरवरी को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना 5 बार की चैंपियन भारत से होगा। विलोमूर पार्क में खेले गए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 179 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्य को 49.1 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी डिक्सन ने 75 गेंदों में 50 रन और ओलिवर पीक ने 75 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
ICC U19 WC सेमीफाइनल में 180 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 59 रन पर सैम कोन्स्टास (14 रन), ह्यू वेइबगेन (4 रन), हरजस सिंह (5 रन) और रयान हिक्स (0) के रूप में अपने महत्वपूर्ण 5 विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद ओपनर हैरी डिक्सन ने छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओलिवर पीक के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 60 गेंदों में 43 रन की छोटी साझेदारी हुई। इस साझेदारी को अफरात मिन्हास ने तोड़ा। डिक्सन 75 गेंदों में 50 रन बनाकर अफरात की गेंद पर बोल्ड हुए।
Fifty and out for Harry Dixon – Arafat Minhas strikes to keep Pakistan's hopes alive!
Australia 102/5 – 78 needed from 23.3 overs to win #U19WorldCup
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2024
यह डिक्सन का ICC U19 WC में तीसरा अर्धशतक है। उनके बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टॉम केम्पबेल ने ओलिवर पीक के साथ मिलकर एक ओर छोटी साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 73 गेंदों में 44 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुँचाया। इस साझेदारी को भी अफरात ने ही तोड़ा। उन्होंने केम्पबेल को 25 रन पर बोल्ड कर चलता किया। वहीं, ओलिवर 75 गेंदों में 49 रन बनाकर कैच आउट हो गए। पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने 10 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा अराफात मिन्हास ने 2 विकेट तथा उबेद शाह और नवीद अहमद ने 1-1 सफलता हासिल की।
A heroic spell in vain 💔
Ali Raza is a superstar in the making for Pakistan ✨ #U19WorldCup pic.twitter.com/rOlDEHih5C
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2024
ICC Test Ranking: 14 महीनों से क्रिकेट से दूर ऋषभ पंत, फिर भी रैंकिंग में रोहित शर्मा को पछाड़ा
अजान और अराफात ने जड़े अर्धशतक
ICC U-19 WC के सेमीफाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने कसावट भरी गेंदबाजी की। कंगारुओं ने अपनी सोची-समझी रणनीति के चलते बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी नहीं बनने दी। पाकिस्तान के लिए अज़ान अवैस और अराफ़ात मिन्हास ने अर्धशतकीय पारी खेली।
दोनों बल्लेबाजों ने छठें विकेट के लिए 75 गेंदों में 54 रन की साझेदारी की। जिस कारण पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचा। अजान ने 91 गेंदों में 52 रन और अराफत ने 61 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। वहीं, शामील हुसैन ने 17 रन बनाए। इन तीन के अलावा कोई और पाकिस्तानी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।
IVPL 2024: मैदान पर वापसी करते दिखेंगे सहवाग और क्रिस गेल, ताजा होंगी पुरानी यादें
टॉम ने झटके 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉम टॉम स्ट्रैकर ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट झटके। 18 वर्षीय टॉम ने अपने इस घातक प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान की बल्लेबाजी यूनिट को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने पाकिस्तानी ओपनर शामील हुसैन (17 रन), अजान अवैस (52 रन), कप्तान साद बेग (3 रन), उबैद शाह (6 रन), मोहम्मद जीशान (4 रन) और अली रजा का विकेट लिया। यह उनका ICC U19 WC में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
The best figures in a #U19WorldCup semi-final or final 👊
Take a bow, Tom Straker 🙌#AUSvPAK pic.twitter.com/J9a0cQIP6Y
— ICC (@ICC) February 8, 2024
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को गंवानी पड़ेगी मेजबानी! इस बार फंस गया बड़ा पेंच
ICC U19 WC में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान-विकेटकीपर), शमील हुसैन, शाहजेब खान, अजान अवैस, अहमद हुसैन, हारून अरशद, अराफत मिन्हास, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान और अली रजा।
ऑस्ट्रेलिया: ह्यूज वीबजेन (कप्तान), सैम फोंस्टस, हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीके, टॉम कैंपबेल, रफ मैकमिलन, टॉम स्ट्रैकर, माहली बीयर्डमैन और कैलम विडलर।