ICC T20 World Cup होगा अक्टूबर में, जुलाई में तारीखों का ऐलान !!

0
706
ICC T20 World Cup will be held in October, dates will be announced in July
Advertisement

नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की शुरुआत अक्टूबर में हो सकती है। इसे लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के वेन्यू और तारीखों का ऐलान जुलाई में कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह वर्ल्ड कप भारत के 9 शहरों में होना है, लेकिन BCCI कोरोना महामारी के कारण इसे UAE और ओमान में होस्ट करना चाह रहा है, ताकि IPL के बाकी बचे मैचों से इसे कनेक्ट किया जा सके। वर्ल्ड कप पर विचार के लिए BCCI ने ICC से 28 जून तक का समय भी लिया है।

James Anderson ने इंग्लैंड के लिए बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

कई मुद्दों को लेकर बैठक

BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बुधवार को कहा कि IPL, 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच UAE में ही खेला जाएगा। लीग को 29 मैच के बाद 3 मई को सस्पेंड करना पड़ा था। टूर्नामेंट में अब भी 31 मैच बचे हैं। इसके बाद 18 अक्टूबर से UAE में खेला जा सकता है। इस पर चर्चा के लिए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित कई आला अधिकारी दुबई में हैं और लगातार ICC और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ कई मामलों पर मीटिंग कर रहे हैं।

ENGvsNZ : कुंबले के टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं James Anderson

इवेंट से पहले गैप को लेकर कोई नियम नहीं

यदि IPL 15 अक्टूबर को समाप्त हो जाता है और ICC T20 World Cup 18 अक्टूबर से चालू होता है, तो इस बीच BCCI और ICC को तैयारियों के लिए सिर्फ 3 दिन का समय मिलेगा। हालांकि, काउंसिल का कहना है कि ये बड़ा मसला नहीं है। ICC ने कहा- इवेंट से पहले गैप को लेकर कोई नियम नहीं है। हमें सिर्फ पिच और ग्राउंड तैयार करने के लिए 10 दिन का समय चाहिए होता है। यह भी एक नॉर्म है और नियम नहीं। बाकी हमारे और BCCI के बीच बातचीत चल रही है।

नहीं रहे दिग्गज भारतीय मुक्केबाज Dingko Singh

शुरुआत में खेले जा सकते हैं क्वालिफायर

क्या गैप की वजह से खिलाड़ियों को IPL से टी-20 वर्ल्ड कप में स्विच करने में दिक्कत होगी ? इसे लेकर शुक्ला ने कहा कि कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि शुरुआत में टेस्ट नहीं खेलने वाले देशों के बीच क्वालिफायर मैच हो सकते हैं। इससे टीम इंडिया और बाकी देशों को काफी समय मिलेगा।

James Anderson ने इंग्लैंड के लिए बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेंगी 16 टीमें

इस वर्ष ICC T20 World Cup में 16 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें से 5 नॉन टेस्ट प्लेइंग नेशन हैं। 11 टेस्ट प्लेइंग नेशन में अहम टीमों के अलावा अफगानिस्तान और आयरलैंड भी शामिल हैं। वहीं टेस्ट नहीं खेलने वाले देशों में पापुआ न्यू गिनिया, नीदरलैंड्स, नामिबिया, स्कॉटलैंड और ओमान शामिल है। UAE और ओमान में वर्ल्ड कप होने पर शुरुआती मैच ओमान में कराए जा सकते हैं। ऐसे में ICC को UAE के पिच को तैयार करने में काफी समय मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here