Home Cricket ICC Rankings: सिकंदर और पूरन ने लगाई लंबी छलांग, World Cup Qualifier...

ICC Rankings: सिकंदर और पूरन ने लगाई लंबी छलांग, World Cup Qualifier में जारी है जबरदस्त प्रदर्शन

0

नई दिल्ली। ICC द्वारा जारी की वन-डे रैकिंग में वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन और जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने अपने करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हासिल की है। World Cup Qualifier में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने सभी क्रिकेट दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

TNPL 2023 में वॉशिंगटन सुंदर का धमाल, अपनी टीम को जितवा दी हारी हुई बाजी

जबरदस्त फॉर्म  में है निकोलस पूरन

World Cup Qualifier में दो शतक लगाने के बाद करैबियाई दिग्गज निकोलस पूरन आईसीसी की रैकिंग में 13 स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 में प्रवेश कर चुके है। पूरन मौजूदा रैकिंग में 19वें स्थान पर है। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पूरन विश्व कप क्वालिफायर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने ग्रुप स्टेज के मैचों में 296 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने नेपाल के खिलाफ 115 रन तथा नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 104 रन की शतकीय पारी खेली थी। 27 वर्षीय धुआंधार बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 15 छक्के जड़े है।

Ashes 2023: लॉर्ड्स में बदला लेने के लिए बेकरार इंग्लैंड, आज से दूसरे टेस्ट का रोमांच

सिकंदर रजा का अविश्वसनीय ऑराउंडर प्रदर्शन

अपने ऑराउंडर प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में अलग पहचान बना चुके जिम्बाब्वे के स्टार सिकंदर रजा ने World Cup Qualifier में गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सिकंदर ने आइसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग सूची में 7 स्थान की छलांग लगाकर 27वां स्थान प्राप्त किया है। टूर्नामेंट में 3 जबरदस्त पारी खेलने के बाद सिकंदर छठें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 102 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। विश्व के नंबर-3 ऑलरांउडर सिकंदर ने अपनी गेंदबजी से भी सामने वाली टीम पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने विश्व कप क्वालिफायर में 8 विकेट चटकाते हुए टॉप-6 में प्रवेश किया है।

World Cup Qualifier: स्कॉटलैंड को हराकर श्रीलंका की विश्व कप में एंट्री, आयरलैंड ने जीता टूर्नामेंट का पहला मैच

स्कॉट और विलियम्स ने भी लगाई लंबी छलांग

World Cup Qualifier में 3 अर्धशतक जड़ने के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स आइसीसी बल्लेबाजी रैकिंग सूची में 24 स्थान की लंबी छलांग लगाकर अब 40वें पायदान पर आ गए है। वहीं, जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने 10 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 43वें स्थान पर आ गए है। सीन टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version