Home Cricket ICC Rankings: सिर्फ 2 दिन की खुशी, पाकिस्तान से फिर छिन गया...

ICC Rankings: सिर्फ 2 दिन की खुशी, पाकिस्तान से फिर छिन गया वनडे क्रिकेट का ताज

0
ICC Rankings pak vs nz Pakistan lost number one position in icc odi rankings after loosing 5th odi

लाहौर। ICC Rankings: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 4-1 से जीती, लेकिन पांचवें वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 47 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान से नीचे खिसक गई है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 48 घंटे तक ही पहले नंबर पर रह पाई और अब उसके हाथ से फिर से नंबर-1 का ताज छिन गया है।

वनडे रैंकिंग में नीच खिसका पाकिस्तान

चौथे वनडे मैच में जीत हासिल करने के साथ ही पाकिस्तान की टीम ICC Rankings में पहले पायदान पर पहुंची थी। लेकिन, पहले नंबर पर बने रहने के लिए टीम को हर हाल में पांचवां वनडे जीतना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पाकिस्तान के अब 112 अंक है और वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर काबिज है। उसके 113 रेटिंग अंक है। वहीं, भारत दूसरे नंबर पर है, उसके भी 113 अंक है, लेकिन दशमलव में ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे है। न्यूजीलैंड की टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है। लेकिन, अब उसने अपनी रेटिंग 107 से सुधार कर 108 कर ली है। वह इंग्लैंड से पीछे है जो 111 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है।

पहली बार नंबर-1 बना था पाकिस्तान

साल 2005 में पहली बार ICC Rankings सिस्टम आया था। तब से लेकर अब तक पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची थी, लेकिन बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम से 2 दिनों के अंदर ही ये खुशी छिन गई।

IPL 2023: KKR के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला, आज पंजाब से होगा सामना

पांचवें वनडे में टूटा सपना, मिली करारी हार

पांचवें वनडे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लॉथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो कि सही साबित हुआ। मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। विल यंग 91 गेंदों पर शानदार 87 रन बनाकर तीसरे वनडे शतक से चूक गए। उनके अलावा लॉथम ने 59 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की वजह से ही कीवी टीम ने पाकिस्तान को 299 रनों का टारगेट दिया, जिसे पाकिस्तान की टीम हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला 47 रनों से हार गई। इस हार के बाद पाक टीम ICC Rankings में फिर नीचे खिसक गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version