Home Cricket Suryakumar Yadav आईसीसी की वर्ल्ड कप इलेवन में शामिल, विराट कोहली भी...

Suryakumar Yadav आईसीसी की वर्ल्ड कप इलेवन में शामिल, विराट कोहली भी मौजूद

0
ICC include Suryakumar Yadav virat kohli in t20 World Cup 2022 XI

मेलबर्न। Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ICC ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है, जिसमें भारतीय धुरंधर Suryakumar Yadav ने भी जगह बनाई है। इन खिलाड़ियों का चयन कमेंटेटर्स और क्रिकइंफो के आंकड़ों के आधार पर किया गया है। आइसीसी की टीम आफ द टूर्नामेंट में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिसमें सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। वहीं शादाब खान और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम की ओर से इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

PAK vs ENG Final: इंग्लैंड टी20 का नया किंग, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

कोहली तीसरे, सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर मौजूद

ICC की इस टीम में जोस बटलर, एलेक्स हेल्स और मार्क वुड के रूप में इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ गए खिलाड़ी एनरिच नार्त्जे को इस टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी इस टीम में शामिल हैं। आइसीसी के पैनल ने इस टीम में ओपनर के तौर पर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को जगह दी है तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली काबिज हैं। टीम में बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर भारतीय स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav मौजूद हैं।

T20 WC Final 2022 में भारी बारिश का खतरा, ICC ने ये किया उपाय

ग्लेन फिलिप्स को इस टीम में पांचवें नंबर पर जगह दी गई हैं तो वहीं सिकंदर रजा छठे नंबर पर हैं जबकि शादाब खान सातवें नंबर पर मौजूद हैं। टीम में शादाब खान और सिकंदर रजा बतौर आलराउंडर शामिल किए गए हैं। आइसीसी ने अपनी इस टीम में चार बेहतरीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है जिसमें एनरिच नार्त्जे, मार्क वुड, शाहीन शाह अफरीदी और अर्शदीप सिंह हैं। इस टीम में आस्ट्रेलिया के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।

T20 World Cup 2022 बुरी तरह हारे, फिर भी इतना कमाएंगे टीम इंडिया के ’धुरंधर’

सूर्यकुमार की पारियों ने जीता सभी का दिल

इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों ने सभी को प्रभावित किया है। सूर्या ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वो एक मिसाल बन गई है। बिना दबाव में आए अपने पहले ही T20 World Cup 2022 में तीन अर्धशतक लगाकर Suryakumar Yadav ने ये साबित कर दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं। यही कारण है कि आईसीसी ने भी उन्हें अपनी बेस्ट प्लेयर्स की टीम में उसी जगह पर शामिल किया, जिस नंबर पर वो टीम इंडिया में खेलते हैं।

T20 World Cup 2022: मुफ्त में भी कोई नहीं ले रहा फाइनल के टिकट, आईसीसी को करोड़ों का नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आइसीसी की प्लेइंग इलेवन-

जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, एनरिच नार्त्जे, मार्क वुड, शाहीन अफरीदी, अर्शदीप सिंह।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version