Home Cricket T20 WC Final 2022 में भारी बारिश का खतरा, ICC ने ये...

T20 WC Final 2022 में भारी बारिश का खतरा, ICC ने ये किया उपाय

0
PAK vs ENG Threat of heavy rain in T20 WC Final 2022, ICC increase Playing time

मेलबर्न। T20 WC Final 2022 पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मैच के दौरान भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए आईसीसी ने मैच को लेकर प्लेइंग कंडीशन में बड़ा बदलाव किया है। मैच में बारिश की संभावना 95 फीसदी बताई जा रही है। ऐसे में मैच के लिए सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में रविवार को पूरा मैच धुल जाता है तो सोमवार को फाइनल खेला जाएगा। अगर रविवार को एक पारी खेली जाती है और फिर बारिश आती है तो बाकी बचा मैच सोमवार को खेला जाएगा।

बारिश की संभावनाओं के चलते ICC ने प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किए हैं। T20 WC Final 2022 मैच को पूरा कराने के लिए आईसीसी ने प्लेइंग टाइम बढ़ाने का फैसला लिया है। आईसीसी ने इसे दो घंटे से बढ़ाकर चार घंटे का कर दिया है। आईसीसी ने कहा- इवेंट टेक्निकल कमेटी ने एडीशनल प्लेइंग टाइम को दो से चार घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। यह फैसला यह देखकर लिया गया है कि अगर मैच को पूरा करने में और रिजल्ट हासिल करने में ज्यादा समय मिल सके।

T20 World Cup 2022 बुरी तरह हारे, फिर भी इतना कमाएंगे टीम इंडिया के ’धुरंधर’

दो की जगह चार घंटे होगा प्लेइंग टाइम

आमतौर पर प्लेइंग टाइम को दो घंटे का रखा जाता है। दरअसल, एक पारी लगभग डेढ़ घंटे की होती है। ऐसे में दो पारी मिलाकर कुछ तीन घंटे का मैच होता है। बीच में एक्स्ट्रा टाइम, इंजरी टाइम, इनिंग्स ब्रेक और ड्रिंक्स को मिलाकर मैच कुल साढ़े तीन घंटे का होता है। इसके बाद दो घंटे का प्लेइंग टाइम होता है यानी अगर बीच में किसी वजह से मैच रोकना पड़ा तो उसे पूरा कराने के लिए दो घंटे का मार्जिन होता है। अंपायर दो घंटे तक रुकते हैं और फिर ओवर्स घटाने का फैसला करते हैं। अब इस समय को बढ़ाकर चार घंटे का कर दिया गया है। इससे अब रविवार और जरूरत पड़ने पर रिजर्व डे को मिलाकर पूरा मैच होने की संभावना है।

PAK vs ENG: खिताबी भिड़ंत आज, ये हो सकती है पाक-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

रिजर्व डे पर भी हो सकेगा मैच

आईसीसी का कहना है कि रविवार को अगर बारिश से T20 WC Final 2022 धुल जाता है या पारी के बीच में ही बारिश आ जाती है तो रिजर्व डे यानी सोमवार को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से भी मैच को शुरू किया जा सकता है, ताकि फाइनल को पूरा किया जा सके। आईसीसी नॉकआउट में बारिश की वजह से मैच न धुले और डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल हो इसके लिए दोनों टीमों का कम से कम 10 ओवर खेलना जरूरी है, जो कि ग्रुप स्टेज के दौरान पांच ओवरों का होता है।

आईसीसी का कहना है कि रिजर्व डे का इस्तेमाल तभी होगा अगर जो मिनिमम ओवर्स हैं वह रविवार को नहीं खेले जा सके तो। मैच ऑफिशियल्स रविवार को ही रिजल्ट आने का भरपूर प्रयास करेंगे और कोशिश करेंगे कि कम से कम 10 ओवर का मैच हो। पारी के बीच में मैच धुलने पर रिजर्व डे वाले दिन वहीं से मैच शुरू होगा।

T20 World Cup 2022: मुफ्त में भी कोई नहीं ले रहा फाइनल के टिकट, आईसीसी को करोड़ों का नुकसान

मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक, मेलबर्न में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावनाएं हैं। सोमवार 14 नवंबर रिजर्व डे रखा गया है। रविवार को 75 प्रतिशत बारिश की संभावना है। स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे से 11 बजे (मैच की टाइमिंग) के बीच बारिश की संभावना 65 प्रतिशत की है। रिजर्व डे के दिन भी भारी बारिश हो सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version