PAK vs ENG: खिताबी भिड़ंत आज, ये हो सकती है पाक-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

0
542
T20 World Cup 2022 Final match PAK vs ENG Live Cricket Score, this may playing 11
Advertisement

मेलबर्न। PAK vs ENG: T20 World Cup 2022 का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेला जाएगा। मेलबर्न में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को और इंग्लैंड ने भारत को हराया था।

पाकिस्तान ने पहली बार 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। उस वक्त यूनिस खान टीम के कप्तान थे। जबकि इंग्लैंड ने 2010 में पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी। तब पॉल कॉलिंगवुड टीम के कप्तान थे। दोनों टीमों में से कोई भी यह टूर्नामेंट जीते, यह उसकी दूसरी टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी होगी।

PAK vs ENG: वुड और मलान पूरी तरह फिट नहीं

इंग्लिश टीम के लिए भारत के लिए सेमीफाइनल में अनुभवी बल्लेबाज डेविड मलान और तेज गेंदबाज मार्क वुड नहीं खेले थे। वुड की जगह टीम में आने वाले क्रिस जॉर्डन ने भारत के खिलाफ तीन विकेट लेकर अपने चयन को सही साबित किया। उन्होंने चार ओवर में 43 रन जरूर दिए, लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। वहीं, मलान की जगह खेलने वाले फिल साल्ट को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। ओपनर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने ही टीम को जीत दिला दी।

मार्क वुड मांसपेशियों में खिंचाव और डेविड मलान ग्रोइन इंजरी से अभी भी परेशान हैं। वुड ने पिछले दिनों अभ्यास किया है, लेकिन वह पूरे लय में नहीं दिख रहे। वहीं, मलान की ग्रोइन इंजरी अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। अब देखना है कि कप्तान जोस बटलर PAK vs ENG फाइनल मुकाबले में कोई बदलाव करते हैं या नहीं, लेकिन माना तो यही जा रहा है कि इंग्लैंड सेमीफाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ उतरेगा।

PAK vs ENG: पाक टीम में बदलाव के आसार नहीं

मेलबर्न में पाकिस्तान उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकता है, जिसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। टीम लय में है कप्तान बाबर आजम ऐसे में कोई जोखिम उठाना नहीं चाहेंगे। खुद बाबर ने पिछले मैच में फॉर्म में वापसी कर ली है। रिजवान लगातार रन बना रहे हैं। मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान मध्यक्रम में ठीक प्रदर्शन कर रहे हैं। मोहम्मद नवाज निचले क्रम में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।

पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी मजबूत है। इस बात को मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में विपक्षी कप्तान जोस बटलर ने भी माना है। इंग्लैंड को इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों से सावधान रहना होगा। शाहीन अफरीदी शुरुआती दो मैचों में फेल होने के बाद फॉर्म में लौट आए हैं। नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफर बखूबी उनका साथ दे रहे हैं। शादाब और नवाज की फिरकी को खेलना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा।

PAK vs ENG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह।

इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद।

T20 World Cup 2022: मुफ्त में भी कोई नहीं ले रहा फाइनल के टिकट, आईसीसी को करोड़ों का नुकसान

कब होगा PAK vs ENG फाइनल मैच?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल का यह मैच 13 नवंबर, रविवार को होगा।

कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल का यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

कितने बजे शुरू होगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल का यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे से शुरू होगा।

कितने बजे होगा फाइनल मैच का टॉस?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल के इस मैच का टॉस दोपहर 1ः00 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं PAK vs ENG फाइनल मैच?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल का यह मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यदि आप इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं तो डीडी स्पोर्ट्स के फ्री डिश चौनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी अपडेट के लिए आप दैनिक जागरण वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here