Home sports Celebrity उदयपुर में दूल्हा बनेंगे Hardik Pandya, विराट सहित कई दिग्गज करेंगे शिरकत

उदयपुर में दूल्हा बनेंगे Hardik Pandya, विराट सहित कई दिग्गज करेंगे शिरकत

0
Hardik Pandya And Natasa Stankovic will marry In Udaipur, Virat Kohli will Join

उदयपुर। Hardik Pandya Wedding: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मॉडल नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं। इस जोड़े ने 2020 में कोरोना महामारी के चलते बेहद सादे तरीके से शादी की थी। हार्दिक और नताशा की शादी की रस्में सोमवार से उदयपुर में शुरू हो चुकी हैं। दो दिनों तक चलने वाली इस शादी में 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन दोनों सात फेरे लेंगे।

IND vs AUS: वन-डे सीरीज से भी बाहर बुमराह, अब सीधा आईपीएल में दिखेंगे

Hardik Pandya और नताशा स्टेनकोविच ने 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी। कोरोना के समय में दोनों ने बेहद प्राइवेट तरीके से शादी की थी और इसती तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। कोरोना महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों के चलते कोई मेहमान इस शादी में शामिल नहीं हुआ था। हालांकि इस बार दोनों पारंपरिक रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी करेंगे। शादी समारोह उदयपुर के रैफल्स होटल में हो रहा है।

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को लाइफ लाइन, दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर

सोमवार को उदयपुर पहुंचा जोड़ा

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक सोमवार को शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे। उनके साथ परिवार के सदस्य और भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन भी थे। शादी की रस्में शाम को शुरू हुईं, जो 15 फरवरी तक चलेंगी। मेहंदी की रस्म सोमवार को हुई जबकि हल्दी और संगीत जैसे कार्यक्रम मंगलवार को हुए। शादी के फेरे और बाकी रस्में भी मंगलवार को ही होंगी।

WPL 2023: 5 टीमें और 87 खिलाड़ी, जानिए सभी टीमों का स्क्वॉड

परिवार के सदस्य भी मौजूद

हार्दिक ने एक जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की और सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने सादगी भरी शादी की और अब वह भव्य समारोह में नताशा के साथ सात फेरे लेंगे। सोमवार को Hardik Pandya, नताशा, उनके बेटे अगस्त्य पांड्या और परिवार के अन्य सदस्य उदयपुर पहुंचे, जिनमें क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी भी शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version