WPL 2023: 5 टीमें और 87 खिलाड़ी, जानिए सभी टीमों का स्क्वॉड

0
545
WPL 2023 Live Updates 5 teams and 87 players, know the squads of all the teams
Advertisement

मुंबई। WPL 2023: महिला क्रिकेट में जिस दिन का इंतजार काफी दिनों से था वो सोमवार को खत्म हो गया। मुंबई में विमंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन के लिए महिला खिलाडिय़ों को बोली लगी। पांच फ्रेंचाइजियों ने अपनी जरूरत के हिसाब से टीम चुनी और खिलाडिय़ों पर पैसा बरसाया। इस लीग में जिन पांच फ्रेंचाइजियों की टीमें उतरेंगी उसमें तीन टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों की है जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नाम शामिल हैं। इनके अलावा यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें हैं। इन पांच टीमों ने तकरीबन 400 से ज्यादा खिलाडिय़ों में से अपनी पंसद की टीम छांटी।

WPL Auction: यहां देखिए 20 करोड़पति खिलाड़ियों की सूची, स्मृति मंधाना टॉप पर

पांचों फ्रेंचाइजियों ने मिलकर खर्चे 59,50,000 रुपए, ऐसी है टीमें

इस नीलामी में कुल 87 खिलाड़ी बिकीं और इन खिलाडिय़ों पर पांच फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 59,50,000 रुपये खत्म किए। 30 विदेशी खिलाड़ी भी इस WPL 2023 नीलामी में बिकीं जिसमें आईसीसी के एसोसिएट मेंबर की खिलाड़ी भी शामिल रहीं। तकरीबन छह घंटे चली नीलामी के बाद अब ऐसी है सभी टीमें।

मुंबई इंडियंस: आईपीएल में पांच बार खिताब जीत चुकी मुंबई की टीम WPL 2023 में भी खिताबी जीत चाहेगी। इस टीम ने कुल 17 खिलाड़ी खरीदी हैं जिसमें से 6 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस टीम ने भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने साथ जोड़ा।

टीम: हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, एमेली केर (न्यूजीलैंड), नेट सिवर (इंग्लैंड), धारा गुज्जर, साइका इशाक, अमनजोत कौर, इसी वॉंग (इंग्लैंड), हीथर ग्राहम (ऑस्ट्रेलिया), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), क्लॉय ट्रायन (साउथ अफ्रीका), हुमेरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिनटीमानी कालिटा।

Delhi Capitals ने जेमिमा रॉड्रिग्‍ज-शेफाली वर्मा को जोड़ा, ऐसा है टीम का पूरा स्‍क्‍वाड

गुजरात जायंट्स: गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एश्ली गार्डनर को शामिल किया। जिसके लिए उन्होंने 3.20 करोड़ रुपये की कीमत अदा की है। WPL 2023 के लिए इस टीम ने 18 खिलाडिय़ों को खरीदा है जिसमें से छह विदेशी खिलाड़ी हैं।

टीम: एश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डंकले (इंग्लैंड), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), हरलीन देओल, डिएंड्र डोटिन (वेस्टइंडीज), स्नेह राणा, एस मेघना, जॉर्जिया वारेहम (ऑस्ट्रेलिया), मानसी जोशी, डायलान हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, शबनम शकील, पारूनिका सिसोदिया।

ICC Player Of The Month: शुभमन गिल ने जीता अवॉर्ड, सिराज और कॉन्वे को दी मात

दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली ने भारत की तूफानी बल्लेबाज शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज को अपने साथ जोड़ा है। इनके अलावा इस टीम ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग को भी अपनी WPL 2023 टीम में शामिल किया है। टीम ने कुल 18 खिलाडिय़ों को खरीदा है जिसमें से छह विदेशी खिलाड़ी हैं।

टीम: जेमिमा रोड्रिग्ज, मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया),शेफाली वर्मा,राधा यादव, शिखा पांडे,मैरिजन कैप (साउथ अफ्रीका),तितास साधु, एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), तारा नॉरिस (अमेरिका), लॉरा हैरिस (अमेरिका), जेसिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन (ऑस्ट्रेलिया), स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल.

यूपी वॉरियर्स: यूपी वॉरियर्स की टीम ने सिर्फ 16 खिलाड़ी खरीदी हैं जिसमें से छह विदेशी और 10 भारतीय खिलाड़ी हैं। इस टीम ने WPL 2023 के लिए दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टन को अपने साथ जोड़ा तो देविका वैद्य को करोड़ों में खरीद सभी को हैरान कर दिया।

टीम: दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन (इंग्लैंड), देविका वैद्य, टाहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख।

WPL Auction: अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन टीम की 10 खिलाड़ी अनसोल्ड, WPL का लोगो लॉन्च

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल नहीं जीत पाई है लेकिन WPL 2023 में वह कोशिश करेगी कि पहले ही सीजन में खिताबी जीत हासिल कर सके। इसके लिए उसने मजबूत टीम तैयार की है जिसमें स्मृति मांधना, एलिस पैरी जैसे बड़े नाम हैं।

टीम: स्मृति मांधना, ऋचा घोष, एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), हेदर नाइट (इंग्लैंड), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया), कनिका आहूजा, डेन वैन नीकर्क (साउथ अफ्रीका), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रीति बोस, कोमल जानजड, आशा शोभना, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयांका पाटिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here