Home Cricket सबसे पहले इन क्रिकेटरों को लगेगी Corona vaccine

सबसे पहले इन क्रिकेटरों को लगेगी Corona vaccine

0

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों और सपोर्ट स्टाफ को शनिवार को वेलिंग्टन में कोरोना महामारी के खिलाफ कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाई जाएगी।न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इसके तहत अब क्रिकेटरों की बारी है। न्यूजीलैंड के न्यूज पोर्टल स्टफ ने इस बात की पुष्टि की है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के पहले बैच को शनिवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस तरह सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी वैक्सीनेट होंगे।

BCCI : IPL के बीच शुभमन और सिराज के लिए आई ये अच्छी खबर

ओलंपिक के कई खिलाड़ियों को लग चुकी है Corona vaccine

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को व्यापक रूप से सरकार के “राष्ट्रीय महत्व के कारणों” मानदंडों के माध्यम से एक प्रारंभिक टीके के लिए अनुमोदित होने की उम्मीद है। ओलंपिक खेलों के आयोजन में अब सिर्फ तीन महीने का समय बचा है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक के कई खिलाड़ियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं, शनिवार को ऑकलैंड में डेम वैलेरी एडम्स का टीकाकरण किया जाएगा। ऑकलैंड या फिर आसपास में जितने भी क्रिकेटर होंगे, उनको Corona vaccine लगाई जाएगी।

IPL 2021: चैन्नई के सामने पंजाब की चुनौती, ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी कीवी टीम 

न्यूजीलैंड की टीम मई महीने के आखिर में इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां वे 18 से 23 जून तक साउथैंप्टन में भारत के खिलाफ आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे। जबकि मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ भी न्यूजीलैंड की टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। मूल रूप से ये फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से इस महामुकाबले का आयोजन साउथैंप्टन में होगा।

Tokyo Olympics: 98 दिन शेष, मेजबान दर्शकों पर भी लग सकता है बैन

24 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया था ऐलान 

गौरतलब है कि 24 मार्च को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात ऐलान किया था कि राष्ट्रीय टीमों से जुड़े खिलाड़ियों को भी इस चरण में वैक्सीनेट किया जाएगा। इसके अन्तर्गत खिलाड़ियों को वैक्सीन लगाई जानी है। हालांकि, न्यूजीलैंड टीम के कई खिलाड़ी इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन में बिजी हैं। ऐसे में उनको वैक्सीन अभी के चरण में नहीं लगाएगी जाएगी। खिलाड़ियों के  न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद ही उनको Corona vaccine लगाई जा सकेगी। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version