अपने फायदे के लिए IND vs PAK सीरीज चाहता था इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड
नई दिल्ली। IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 15 सालों से कोई टेट मैच नहीं खेला गया है। हालांकि क्रिकेट के दीवानों को हमेशा उम्मीद रहती है कि IND vs PAK टेस्ट मैच देखने का वे लुत्फ उठा सकेंगे। हाल ही में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीसीसीआई को भारत-पाक टेस्ट सीरीज के आयोजन का प्रस्ताव भी दिया। लेकिन बीसीसीआई ने ईसीबी के ऑफर को सिरे से ठुकरा दिया है और साफ कर दिया है कि निकट भविष्य में दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेलने की कोई संभावना नहीं है।
IND vs SA: तिरुवनंतपुरम में मौसम फिर ‘किंगमेकर’..टॉस तय करेगा ‘आज का बॉस’!
दरअसल, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दोनों के बीच IND vs PAK द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने की औपचारिक पेशकश की थी। ईसीबी के उपाध्यक्ष मार्टिन डार्लाे ने मौजूदा टी-20 सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ बातचीत की तथा भविष्य में तीन मैचों की भारत-पाक टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के मैदानों पर आयोजित करने की पेशकश की। ईसीबी ने जहां अपने फायदे के लिए यह पेशकश की है। वहीं BCCI ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा कि अगले कुछ वर्षों में ऐसी कोई संभावना नहीं है।
Team India: महिला टीम की विकेटकीपर तानिया के साथ इंग्लैंड में वारदात, होटल से सामान चोरी
BCCI के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पहली बात तो यह है कि ईसीबी ने IND vs PAK सीरीज को लेकर PCB से बात की है जो कि थोड़ा अजीब है। किसी भी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि भारत सरकार करेगी। अभी यथास्थिति बरकरार है। हम पाकिस्तान के खिलाफ केवल आईससी की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही खेलेंगे।
Sanju Samson को मिला ’बावा’ का साथ, न्यूजीलैंड ए का सूपड़ा साफ
आखिरी बार 2007 में खेला गया था IND vs PAK टेस्ट मैच
दोनों देशों ने पिछले 15 सालों से एक भी टेस्ट मैच (IND vs PAK) नहीं खेला है। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की वजह से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से इंकार कर दिया था। तब से आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। हालांकि भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज साल 2012 में भारत में खेली थी। यह सीमित ओवरों की सीरीज थी। दोनों देशों के बीच तनाव पूर्ण राजनीतिक संबंधों को देखते हुए बीसीसीआई ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए मना किया है फिर चाहे वह स्वदेश में खेली जाए या विदेश में या फिर किसी तटस्थ स्थल पर।