इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को तीसरे वनडे में 106 रनों से हराया
Sanju Samson की कप्तानी में भारत ने 3-0 से जीती सीरीज
चेन्नई। Sanju Samson की अगुवाई में इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को तीसरे एकदिवसीय मैच में 106 रनों से हराकर सीरीज में उसका सूपड़ा साफ कर दिया। सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 283 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में 285 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी न्यूजीलैंड एक की टीम 38.3 ओवर्स में महज 178 रनों पर ही ढे़र हो गई।
Sanju Samson guided IND A to a 3-0 win against NZ A in ODIs.#SanjuSamson #Samson #INDAvsNZA #IND #indiancricket #IndianCricketTeam #NewZealand #Cricket https://t.co/WaCDgqbDIN
— India TV (@indiatvnews) September 27, 2022
भारत के लिए बल्लेबाजी में कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 54, शार्दुल ठाकुर ने 51 और तिलक वर्मा ने 50 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में राज बावा (11 रन पर चार विकेट), कुलदीप यादव (29 रन पर दो विकेट) और राहुल चाहर (39 रन पर दो विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज डीन क्लीवर ने 83 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। माइकल रिपोन 29 रन बनाकर टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
RCA Elections: एक तरफा मुकाबले में वैभव गहलोत को चुनौती देंगे धनंजय सिंह
संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत को अभिमन्यु ईश्वरन (39) और राहुल त्रिपाठी (18) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोडक़र अच्छी शुरुआत दिलाई। बाद में कप्तान सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा। ये दोनों हालांकि जब टीम को मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे तब रचिन रविंद्र (37 रन पर एक विकेट) ने वर्मा को पवेलियन भेज दिया। हालांकि एक छोर पर संजू सैमसन ने पारी को संभाले रखा। संजू ने टीम के लिए सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली। उन्होंने 62 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के मारे।
Bhuvneshwar Kumar: आउट ऑफ फॉर्म भुवी को श्रीसंत की सलाह-हमेशा खुद पर विश्वास रखना
न्यूजीलैंड को लगातार मिले झटकों ने कर दिया बेहाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ए के लिए क्लीवर और चाड बोवेस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। चाहर ने बोवेस को ईश्वरन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड ए की टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। राज बावा ने मार्क चौपमैन (11), रिपोन (29) को आउट करने के बाद अंतिम दो बल्लेबाजों डफी (01) और फिशर (00) को तीन गेंदों के भीतर आउट करके न्यूजीलैंड ए की पारी का अंत किया।