इंग्लैंड के ऑलराउंडर Moeen Ali कोरोना पॉजिटिव

758
Advertisement

नई दिल्ली। ICC टेस्ट चैंपियनशिप के तहत श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर पहूंची इंग्लैंड टीम के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर Moeen Ali कोरोना टेस्ट में पाॅजिटिव पाए गए हैं। इस मामले की पुष्टी खुद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और ICC ने मिलकर की है। कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद Moeen Ali को 10 दिन के लिए आइसोलेशनल में भेज दिया है।

क्या Virat Kohli और Hardik Pandya ने हकीकत में तोड़ा Corona प्रोटोकॉल !!

सोमवार को इंग्लैंड टीम के इस खिलाड़ी की कोरोना पाॅजिटिव आ जाने की खबर खुद ICC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। क्रिस वोक्स के भी मोइन अली के संपर्क में आने की सम्भावना बनी हुई है। अगर वोक्स पाॅजिटिव आते हैं तो, उन्हें भी 10 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। हांलांकि बाकी टीम के सदस्य सुरक्षित लग रहे हैं।

NZ vs PAK: Kane Williamson ने ठोका लगातार तीसरा शतक

रविवार को श्रीलंका दौरे पर पहूंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इंग्लैंड के पिछले श्रीलंका दौरे में कोवोड-19 महामारी फैलने के कारण इंग्लैंड बिना टेस्ट खेले ही वापस अपने देश लौट गई थी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply