क्या Virat Kohli और Hardik Pandya ने हकीकत में तोड़ा Corona प्रोटोकॉल !!

0
842
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम एक बार फिर विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है। पहले ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा था और अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया एक फोटो शेयर कर यह दावा कर रही है कि Virat Kohli और Hardik Pandya भी पहले कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं।

NZ vs PAK: Kane Williamson ने ठोका लगातार तीसरा शतक

यह तस्वीर सिडनी की एक दुकान की बताई जा रही है। जहां भारतीय कप्तान Virat Kohli और Hardik Pandya ने शॉपिंग करने के बाद दुकान के कर्मचारियों के साथ बिना मास्क लगाए फोटो भी खिंचवाई थी। Virat Kohli और Hardik Pandya पहले ही अपने देश भारत लौट आए हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, यह तस्वीर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई ODI सीरीज के दौरान की है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले 3 वनडे की सीरीज में 1-2 से हार का सामना किया था और इसके बाद शानदार वापसी करते हुए 3 टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया था।

Lionel Messi ने ला लीगा में खेला रिकॉर्ड 500वां मैच

पंड्या टेस्ट सीरीज का हिस्सा ना होने के कारण वापस देश लौट आए थे, वहीं Virat Kohli 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी को खेला जाना है। सोमवार को भारतीय टीम सिडनी पहुंच गई है। सिडनी पहुंचते ही टीम का कोविड टेस्ट किया गया जहां सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रोहित शर्मा समेत पांचों खिलाड़ियों को बाकी टीम से अलग रखा गया है।

Thailand Open: वर्ल्ड नं. 1 मोमोता कोरोना पाॅजिटिव, अब टूर्नामेंट नहीं खेलेगा जापान

रोहित समेत 5 खिलाड़ियों पर नियम तोड़ने की चल रही जांच

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा समेत शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी पर कोरोना के नियामों को तोड़ने का आरोप लगा है। फिलहाल इस मामले की बीसीसीआई और सीए द्वारा जांच चलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसमें ये पांचों खिलाड़ी एक होटल के अंदर डिनर करते दिखे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here