MPL 2023: अंकित बावने का धमाका, धोनी के गेंदबाज की उधेड़ी बखिया; 1 ओवर में मारे 6 चौके

0
116
Advertisement

मुंबई। MPL 2023: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में शतक ठोकने के 10 दिन के अंदर अंकित बावने ने एक और बड़ा कमाल किया। इस बार उन्होंने एमएस धोनी के गेंदबाज को निशाने पर लिया है। धोनी का ये वो गेंदबाज है, जो आईपीएल से पूरे 1 करोड़ 20 लाख रुपये की सैलरी उठाता है। नाम है प्रशांत सोलंकी, जिनके खिलाफ अंकित बावने ने एक ही ओवर में 6 चौके जड़े हैं। अंकित बावने ने जिस मैच में धोनी के गेंदबाज प्रशांत सोलंकी के खिलाफ हल्ला बोला, वो कोल्हापुर टस्कर्स और ईगल नासिक टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में अंकित बावने कोल्हापुर टस्कर्स का हिस्सा थे। वहीं प्रशांत सोलंकी ईगल नासिक टाइटंस की ओर से खेल रहे थे।

IND vs WI: घरेलू क्रिकेट के धांसू ओपनर को टीम में मिलेगी नंबर-3 की जिम्मेदारी

27 गेंदों पर अंकित बावने ने जमाए 62 रन

10-10 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी ईगल नासिक टाइटंस ने की और 9 विकेट खोकर 89 रन बनाए। जवाब में कोल्हापुर टस्कर्स ने 90 रन के लक्ष्य को 9 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। MPL 2023 के इस मैच में कोल्हापुर टस्कर्स को 92 रन तक पहुंचाने में अंकित बावने की भूमिका बड़ी रही, जिन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर 62 रन की नाबाद और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। करीब 230 की स्ट्राइक रेट से खेली अंकित की इनिंग में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

World Cup 2023: आज होगा शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाक मुकाबले पर खास निगाहें

प्रशांत सोलंकी के एक ओवर में जड़े 6 चौके

अंकित बावने की बैटिंग में सबसे ज्यादा रोमांच कोल्हापुर टस्कर्स की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। MPL 2023 के इस मैच में उन्होंने अपनी इनिंग में जो कुल 11 चौके जड़े, उसमें से 6 चौकों की स्क्रिप्ट उन्होंने अकेले इस एक ओवर में लिखी। ये ओवर ईगल नासिक टाइटंस के लिए प्रशांत सोलंकी डाल रहे थे। 10 ओवर के मैच में प्रशांत सोलंकी ने अपने कोटे के 2 ओवर फेंके और कुल 30 रन दिए, जिसमें से 24 रन उन्होंने सिर्फ 1 ओवर में ही दिए।

World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे ने अमेरिका को रिकॉर्ड 304 रन से हराया, सुपर ओवर में हारी वेस्ट इंडीज

जब शतक से अंकित बावने बनाए 2 कीर्तिमान

ईगल नासिक टाइटंस के खिलाफ अंकित बावने कोल्हापुर टस्कर्स की जीत के हीरो रहे। अंकित बावने वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ते हुए, MPL के इतिहास का भी पहला शतक जड़ा था। ये दोनों कीर्तिमान उन्होंने एक साथ रत्नागिरी जेट्स के खिलाफ 17 जून को खेले मैच में बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here