CK Nayudu Trophy और अगले Ranji मुकाबले के लिए टीम राजस्थान का ऐलान

1128
Advertisement

जयपुर। CK Nayudu Trophy: राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ी मानव सुथार व खलील अहमद के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम में चयन होने के कारण राजस्थान टीम के आगामी रणजी मैच के लिए आरसीए सीनियर चयन समिति ने कुछ बदलाव के साथ राजस्थान रणजी टीम का चयन किया है। गौरतलब है कि बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग ले रही राजस्थान सीनियर Ranji टीम का जयपुर में 26 अक्टूबर से गुजरात के साथ मुकाबला खेला जाना है। इसके साथ ही पंजाब के विरुद्ध आगामी 27 अक्टूबर से मोहाली में खेले जाने वाले अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी मैच के लिए भी राजस्थान टीम का ऐलान किया गया है।

Emerging Asia Cup: टीम इंडिया ने ओमान को भी चटाई धूल, अब सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से मुकाबला

गुजरात के विरुद्ध Ranji मैच के लिए राजस्थान रणजी टीम

दीपक हुड्डा (कप्तान ), दीपक चाहर (उपकप्तान), भारत शर्मा, यश कोठारी,  अभिजीत तोमर, महिपाल लोमरोर, शुभम गढ़वाल, जुबैर अली, अजय सिंह कुकना, अनिकेत चौधरी, अराफात खान, सलमान खान, राम मोहन चौहान,  राजेश बिश्नोई (जूनियर), साहिल दीवान, मोहित जैन, कुणाल सिंह राठौर।

IND vs NZ: आज छोटी सी गलती भी पड़ेगी भारी, परफेक्ट प्लेइंग XI का चयन बड़ी चुनौती

अंडर 23 CK Nayudu Trophy के लिए टीम राजस्थान

करण लांबा (कप्तान), सुमित गोदारा (उपकप्तान), राज शर्मा, सचिन यादव, हेमंत जोशी, देव यादव, मुकुल चौधरी, निखिल सचदेव, हिमांशु नेहरा, अशोक शर्मा, हार्दिक गौड़, मोहित चांगरा, चेतन शर्मा, राहुल गर्ग, दीपेंद्र सिंह।

Share this…