पुणे। IND vs NZ: भारत बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 46 रन पर आउट हो गया था। उसने दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन इसके बावजूद उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब आज से शुरू हो रहे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास गलती का कोई मौका नहीं है। अगर चाल सोच-समझकर चलनी है। हर दांव सटीक लगाना है। इन गलतियों को तो बिलकुल नहीं दोहराना होगा।
🔸 Workload management of pacers 🏃
🔸 Will Rishabh Pant keep wickets ❓
🔸 The KL Rahul conundrum 👀What India coach Gautam Gambhir said regarding important selection issues ahead of the second Test against New Zealand.#WTC25 | #INDvNZhttps://t.co/bqea6q41Ao
— ICC (@ICC) October 23, 2024
पुणे के पिच से मिलेगी स्पिनर्स को मदद
यहां एमसीए स्टेडियम की पिच को भारत की स्थिति को देखकर तैयार किया गया है। इस पर घास नहीं है और इसे काली मिट्टी से तैयार किया गया है जिस पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को बेंगलुरु जैसी उछाल नहीं मिलेगी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों विलियम ओरूर्के, मैट हेनरी और टिम साउदी ने IND vs NZ पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। ऐसे में भारत टर्निंग विकेट तैयार कर सकता है लेकिन अतीत में उसका यह दांव उल्टा भी पड़ चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने आठ साल पहले यहां टर्निंग विकेट पर भारत को 333 रन से हराया था। इसी टीम ने पिछले साल इंदौर में खेले गए मैच में भारतीय टीम नौ विकेट से पराजित किया था।
📍 Pune
The second #INDvNZ Test begins tomorrow 🗓️
🏟️ Maharashtra Cricket Association Stadium
⏰ 9:30 AM IST
💻📱 https://t.co/Z3MPyeKtDz#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9NpRF0S92J— BCCI (@BCCI) October 23, 2024
संतुलित टीम ही खोलेगी भारत की जीत की राह
पहले मैच में हार से आहत भारत को अगर IND vs NZ तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला में वापसी करनी है तो उसे गुरुवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे मैच में सही तरह से चयन करके संतुलित टीम मैदान पर उतारनी होगी। शुभमन गिल वापसी करने के लिए तैयार हैं, ऐसे में केएल राहुल और सरफराज खान में से किसी एक को उनके लिए जगह खाली करनी होगी। मुख्य कोच गौतम गंभीर राहुल को अधिक मौके दिए जाने के पक्ष में हैं लेकिन सरफराज ने बेंगलुरु में दूसरी पारी में 150 रन बनाकर अपना पक्ष मजबूत कर दिया है।
Babita Phogat का साक्षी मलिक पर पलटवार, सुनाई खरी-खोटी
सीनियर प्लेयर्स को लेनी होगी जिम्मेदारी
भारत को सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कोहली ने 2019-20 के सत्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां 254 रन की नाबाद पारी खेली थी और वह उससे प्रेरणा लेकर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन भले ही राहुल का पक्ष ले रहा हो लेकिन यह बल्लेबाज पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहा है। दूसरी तरफ सरफराज ने ईरानी कप में मुंबई की तरफ से नाबाद 222 रन बनाने के बाद बेंगलुरु में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 150 रन की शानदार पारी खेली थी। ऋषभ पंत ने मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान कुछ समय के लिए विकेटकीपिंग की थी और यह देखना होगा कि वह IND vs NZ दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट होते हैं या नहीं।
Hockey : मौके गंवाना भारी पड़ा, भारत को जर्मनी ने 2-0 से दी मात
मो. सिराज साबित हो रहे टीम की कमजोर कड़ी
भारत की समस्या बल्लेबाजी तक ही सीमित नहीं है। उसकी गेंदबाजी में भी कुछ समस्या हैं विशेषकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का लगातार खराब प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में टीम प्रबंधन आकाशदीप को मौका दे सकता है, जिन्होंने मंगलवार को बल्लेबाजी का भी जमकर अभ्यास किया। पिच से अगर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है तो रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्हें अगर अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है तो इससे भारत की बल्लेबाजी भी मजबूत होगी। जहां तक न्यूजीलैंड की बात है तो उसकी तरफ से IND vs NZ पहले टेस्ट मैच में रचिन रविंद्र ने शतक जमाकर अंतर पैदा किया था, लेकिन उसकी टीम अन्य बल्लेबाजों से भी उपयोगी योगदान की उम्मीद कर रही होगी।