Home Cricket T20 World Cup में Curtis Campher ने रचा इतिहास, चार गेंद में...

T20 World Cup में Curtis Campher ने रचा इतिहास, चार गेंद में झटके चार विकेट

0

नई दिल्ली । टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन जहां स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया तो वहीं दूसरे दिन आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्सिट कैंफर(Curtis Campher) ने चार गेंदों में चार विकेट चटकाकर सनसनी फैला दी है। नीदरलैंड्स के खिलाफ सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेले जा रहे क्वालीफाइंग मैच में कैंफर ने टी-20 विश्व कप 2021 की पहली हैट्रिक भी अपने नाम की। लसिथ मलिंगा के बाद फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में वह चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले महज तीसरे ही गेंदबाज हैं।

T20 world cup में भारत के लिए सर्वाधिक रन इस बल्लेबाज के नाम

Curtis Campher ने ऐसे लिए चारों विकेट 

Curtis Campher ने नीदरलैंड्स की पारी के 10वें ओवर में यह कमाल किया। उन्होंने अपने ओवर में दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद अगली बॉल पर उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज रेयान डेस्काथे को चलता किया। ओवर की चौथी बॉल पर आयरलैंड के फास्ट बॉलर ने स्कॉट एडवर्ड्स को आउट करके अपने हैट्रिक पूरी की और पांचवीं बॉल पर वैन डर मर्व को आउट करके चार गेंदों में चार विकेट चटकाए।

T20 World Cup जीतने के ये पांच देश हैं प्रबल दावेदार

Curtis Campher बने तीसरे गेंदबाज

टी-20 इंटरनेशनल में Curtis Campher ऐसा करने वाले महज तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट चटकाए थे। वहीं, उसी साल अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ यह कमाल किया था।

नहीं रहे श्रीलंका टीम के पहले टेस्ट कप्तान Bandula Warnapura

आयरलैंड की ओर से पहले गेंदबाज बने Curtis Campher

Curtis Campher की शानदार गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड्स के बल्लेबाज पूरी तरह से दबाव में नजर आए। कर्सिट कैंफर आयरलैंड की तरफ से T20 World Cup में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। इसके साथ ही वह टी-20 विश्व कप में भी चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। कैंफर से पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली हैट्रिक ले चुके हैं। मलिंगा और राशिद ने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में यह खास उपलब्धि हासिल की थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version