देहरादून। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड क्रिकेट संघ (CAU) के कोच पद से त्याग-पत्र देने वाले Wasim Jaffer मामले में जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि जाफर पर समुदाय विशेष को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में रविवार को देहरादून स्थित अपने निवास पर CAU के अधिकारियों से बातचीत की थी।
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत ने बताया कि CAU के कुछ अधिकारियों ने CM रावत को इस पूरे मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद CM रावत ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
India vs England: इंग्लैंड की आधी टीम OUT, स्कोर 116/6
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद दिए जांच के आदेश
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट के बाद CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। राहुल गांधी ने 13 फरवरी को एक ट्वीट किया था। जिसमें किसी संगठन या व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया था। लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि विगत कुछ सालों में नफरत इतनी बढ़ गई है कि उसने क्रिकेट जैसे प्यारे खेल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। भारत की एकता को बांटने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
ICC T20 Ranking में केएल राहुल ने बचाई टीम इंडिया की लाज
भाजपा सरकार पर खेल को सांप्रदायिक करने का लगाया आरोप
इस मामले को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अगर CAU ने योग्यता या अयोग्या के आधार पर Wasim Jaffer की कोचिंग पर आपत्ति जताई होती तो कोई सवाल नहीं उठता। लेकिन उन पर सांप्रदायिक आरोप लगाना स्वीकार नहीं किया जा सकता है। भाजपा के शासन में खेल भी सांप्रदायिक हो रहा है।
यूं चला घटनाक्रम
कोच Wasim Jaffer इस माह की आठ तारीख को अपने पद से त्याग पत्र दिया। साथ ही CAU को पत्र लिखा। जिसमें जाफर ने CAU पर गंभीर आरोप लगाए। जाफर ने लिखा कि मैं उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए दुखी हूं, वो मुझसे बहुत कुछ सीख सकते थे। जाफर ने सिलेक्टर और सेक्रेटरी सिलेक्शन पर कम क्षमतावान खिलाड़ियों को मौका देने का आरोप लगाया। जाफर ने पत्र में लिखा कि यदि इस प्रकार CAU मेरे काम में दखल देगी और टीम हित में मुझे सही फैसले नहीं लेने देगी तो मेरा इस पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।
विकेटकीपर Naman Ojha ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
मामले को सांप्रदायिक रंग देना दुखद
कोच Wasim Jaffer के त्यागपत्र देने पर CAU सेक्रेटरी माहिम वर्मा ने आरोप लगाया कि जाफर एक समुदाय विशेष के खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे थे। शुक्रवार की नमाज के लिए खिलाड़ियों के बीच एक मुस्लिम मौलवी लाए थे। जबकि जाफर ने इससे इनकार किया। और कहा कि मामले को सांप्रदायिक रंग देना दुखद है।