Home Cricket ICC T20 Ranking में केएल राहुल ने बचाई टीम इंडिया की लाज

ICC T20 Ranking में केएल राहुल ने बचाई टीम इंडिया की लाज

0
ICC T20 Ranking KL rahul climbs to 2nd spot, virat kohli on 7th place Latest Sports News in Hindi

दुबई। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुई टी20 सीरीज के बाद नई ICC T20 Ranking जारी कर दी गई है। रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम के ओपनर डेविड मलान पहले स्थान पर हैं, जबकि भारतीय टीम के अहम सदस्य केएल राहुल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि भारत के लिए यह अफसोस का विषय भी है कि केएल राहुल के अलावा सिर्फ कप्तान विराट कोहली ही ICC T20 Ranking के टाॅप-10 में जगह बना पाए हैं।

ISSF Shooting World Cup में नहीं खेलेंगे भारतीय शूटर्स

अगर ओवरआल बात करें तो भारतीय टीम फायदे में है, लेकिन खिलाड़ियों को टॉप 10 में बहुत कम जगह मिल रही है। केएल राहुल के अलावा सिर्फ कप्तान विराट कोहली ही टॉप 10 में हैं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। विराट कोहली इस समय ICC T20 Ranking में सातवें स्थान पर बने हुए हैं। इतना ही नहीं गेंदबाजों अथवा ऑलराउंडर्स की टी20 रैंकिंग में टाॅप 10 में कोई भी भारतीय जगह नहीं बना पाया है।

विकेटकीपर Naman Ojha ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

ICC T20 Ranking में बल्लेबाजों की बात करें तो केएल राहुल के इस समय 816 अंक हैं और वह इंग्लैंड के डेविड मलान (915 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर कायम हैं। हालांकि दोनों के रेटिंग प्वाइंट्स में लगभग 100 अंकों का अंतर है। वहीं, विराट कोहली 697 रेटिंग अंकों के साथ सातवें नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के के कप्तान एरोन फिंच (808) भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (801) चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

India vs England: Ashwin ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा

ICC T20 Ranking: गेंदबाजों-ऑलराउंडर्स की सूची में टीम इंडिया टाॅप-10 से बाहर

गेंदबाजों और ऑलराउंडर की ICC T20 Ranking में शीर्ष-10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। यह रैंकिंग पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के बाद जारी की गई। पाकिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से जीती। गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग हासिल की। अफगानिस्तान के राशिद खान शीर्ष पर बने हुए हैं। इस सीरीज के बाद टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। पाकिस्तान ने एक अंक हासिल किया, लेकिन वह चौथे स्थान पर ही है। दक्षिण अफ्रीका ने एक अंक गंवाया, लेकिन वह पांचवें स्थान पर बना हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version