काउंटी क्रिकेट में Cheteshwar Pujara की शानदार फॉर्म, लगातार तीसरा शतक जमाया

0
328
Cheteshwar Pujara's excellent form in county cricket, scored his third consecutive century latest sports news in hindi
Pic Credit: @cheteshwar1
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित किये जाने वाले काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर से खेल रहे Cheteshwar Pujara ने लगातार तीसरे मैच में तीसरा शतक लगाया हैं। उन्होंने होव के Country Ground में डरहम के खिलाफ अपनी पहली ही पारी में नाबाद 128 रन बनाए थे। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद में काउंटी क्रिकेट में पुजारा शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। पुजारा ने अपनी इन शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।

Badminton Asia Championships: सेमीफाइनल में हारीं सिंधु, गोल्ड का सपना टूटा

Cheteshwar Pujara ने इस टूर्नामेंट में ससेक्स की ओर से खेलते हुए वारविकशायर और वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने वारविकशायर के खिलाफ हुए मुकाबले में दूसरी पारी में नाबाद दोहरा शतक भी जड़ा था। वहीं, वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था।

Happy Birthday Rohit Sharma: .. तो बैटर की जगह स्पिनर होते रोहित शर्मा

अजहरुद्दीन की बराबरी कर रचा इतिहास

Cheteshwar Pujara काउंटी चैम्पियनशिप में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था। उन्होंने 1991 में डर्बीशायर की ओर से खेलते हुए लिसेस्टरशायर के खिलाफ 205 रन और 1994 में डरहम के खिलाफ 205 रनों की शानदार पारी खेली थी।

IPL 2022: Rajasthan Royals से आज भिड़ेगी Mumbai, पहली जीत की तलाश में रोहित

टेस्ट क्रिकेट में है शानदार रिकार्ड

पिछले कुछ सालों से आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे Cheteshwar Pujara ने भारतीय टेस्ट टीम की ओर से 95 मैचों की 162 पारियों में 43.9 की औसत से 6713 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 18 शानदार शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here