इस्लामाबाद। Champions Trophy 2025 के पाकिस्तान में आयोजन पर नया संकट खड़ा हो गया है। 19 फरवरी से आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट की शुरूआत होनी है और स्टेडियम तक तैयार नहीं हैं। इस बात का खुलासा हुआ है आईसीसी के निरीक्षण के दौरान। दरअसल, ICC का एक दल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने पाकिस्तान पहुंचा था। जांच के दौरान सामने आया कि तैयारियां अभी तक भी पूरी नहीं हो पाई हैं।
ICC members visit Pakistan stadium but 🏟️ not ready#ChampionsTrophy2025 #PakistanCricket #lockdown #yujvendrachahal pic.twitter.com/3IZwTQTtVT
— Latest Update (@newsbox1111) January 9, 2025
हालात इस कदर दयनीय हैं कि Champions Trophy 2025 का आयोजन जिन स्टेडियम्स में होना है, उनके रेनोवेशन का काम ही अधूरा पड़ा है। इस काम को पूरा करने के लिए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को समय अवधि बढ़ानी पड़ी है। नए टारगेट के अनुसार 25 जनवरी तक काम पूरा करना होगा। पीसीबी ने दावा किया है का टारगेट रखा गया है। बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि वे समय पर रिनोवेशन का काम पूरा कर लेंगे। पीसीबी पिछले साल अगस्त-2024 से अपने दो स्टेडियम को रिनोवेट कर रहा है। रिनोवेशन का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा होना था। जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
Champions Trophy : टीम इंडिया का ऐलान जल्द, संजू सैमसन की एंट्री गंभीर पर निर्भर
Champions Trophy : अभी तक तैयार नहीं गद्दाफी स्टेडियम
दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में Champions Trophy 2025 के मुकाबले होने हैं। ऐसे में पाकिस्तान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन करा रहा है। आईसीसी की गाइड लाइन के अनुसार तो रेनोवेशन का काम अभी तक पूरा हो जाना था लेकिन ऐसा हो नहीं सका है। अब फजीहत होती देख पीसीबी का बयान आया है।PCB के अधिकारियों का कहना है, ’सभी काम (स्टेडियमों से संबंधित) फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरे हो जाएंगे। पाकिस्तान चौंपियंस ट्रॉफी की सफलतापूर्वक मेजबानी करेगा। किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुछ लोग हैं जो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जानते हैं कि वे कौन हैं और वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।’
Martin Guptill का क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, न्यूजीलैंड के टॉप टी-20 स्कोरर
एक दिन पहले ट्राई सीरीज के वेन्यू बदले थे पीसीबी ने
पीसीबी ने एक दिन पहले 8 जनवरी को ही न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के वेन्यू बदले थे। 4 मैचों की सीरीज के मुकाबले पहले मुल्तान में होने वाले थे, लेकिन अब मुकाबले लाहौर और कराची में खेले जाएंगे। ट्राई-सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी। इस बारे में पीसीबी का कहना है, ’लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम का रिनोवेशन वर्क लगभग पूरा होने वाला है। इसीलिए बोर्ड ने दोनों वेन्यू को वनडे ट्राई सीरीज की मेजबानी दे दी।’