Champions Trophy : ऑस्ट्रेलिया को झटका, पैट कमिंस चोटिल, खेलने पर संशय

0
125
Champions Trophy
Advertisement

मेलबर्न। Champions Trophy 2025 को लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस चोटिल हैं। उनके टखने में चोट है। ऐसे में उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है। लेकिन कमिंस की चोट कितनी गंभीर है, ये स्थिति अभी साफ नहीं है।

बैली ने बताया, पैट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके लिए अभी ब्रेक पर हैं। उनके टखने में हल्की चोट है। अगले सप्ताह उनका स्कैन होगा, जिसके बाद हमें उनकी चोट की स्थिति का पता चलेगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खेल पाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी।

Champions Trophy पर नया संकट, पाकिस्तान में स्टेडियम ही तैयार नहीं

भारत को टेस्ट सीरीज में दी थी 3-1 से मात

ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में हाल ही में भारत के खिलाफ 3-1 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 2023 में अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप भी जिताया था। ऐसे में Champions Trophy 2025 में कमिंस की अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है। कमिंस को ब़़ड़े टूर्नामेंट्स और बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है। अहम मौकों पर कमिंस का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहता है।

Champions Trophy : टीम इंडिया का ऐलान जल्द, संजू सैमसन की एंट्री गंभीर पर निर्भर

Champions Trophy : इंग्लैंड से पहला मुकाबला

Champions Trophy 2025 में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 22 फरवरी को होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया अभी वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी वनडे फॉर्मेट पर ही होने जा रहा है। लंबे अंतराल के बाद आईसीसी इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। ऐसे में हर खिलाड़ी ’मिनी वर्ल्ड कप’ कहने जाने वाले Champions Trophy में खेलना चाहता है। लिहाजा फैंस को यह उम्मीद होगी कि कमिंस भी इस टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाएं।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे कमिंस

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 16 मेंबर्स स्क्वॉड का ऐलान किया। रेगुलर कप्तान पैट कमिंस यह सीरीज मिस करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे। कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके लिए अभी ब्रेक पर हैं। हालांकि उन्हें टखने पर चोट भी लगी है।