ICC की बैठक में उठा एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा, मामला सुलझाने के लिए बनेगा पैनल

76
ICC informal discussion on asia cup trophy controversy, bcci raised issue, latest sports update
Advertisement

दुबई। ICC: एसीसी चीफ आईसीसी की मीटिंग में आएंगे या नहीं यह पहेली आखिरकार शुक्रवार को उस वक्त सुलझ गई, जब मोहसिन नकवी दुबई में आईसीसी हेडक्वार्टर पहुंचे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए उनके आईसीसी मीटिंग्स में शामिल होने पर शक था, लेकिन वह आखिरकार दुबई में मीटिंग के लिए पहुंच ही गए। खबर के मुताबिक मीटिंग में बीसीसीआई ने कहा कि नकवी, एसीसी के चेयरमैन के तौर पर एशिया कप ट्रॉफी को अपने पास रखे हुए हैं, जो सही मायने में भारत, भारतीय टीम और बीसीसीआई की है। बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया इस मीटिंग में भारतीय प्रतिनिधि थे। उन्होंने कहा कि ट्रॉफी तुरंत भारत को सौंप दी जानी चाहिए। पता चला है कि यह चर्चा अनौपचारिक थी। असल में, इस मामले पर तब बात हुई जब बोर्ड के सदस्य अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।

Women’s WC को लेकर ICC का बड़ा फैसला, 2029 में दिखेगा ऐतिहासिक बदलाव

मामला सुलझाने के लिए हो सकता है पैनल का गठन

रिपोर्ट के अनुसार ICC बोर्ड मीटिंग में सभी क्रिकेट बोर्ड प्रमुखों के बीच चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठा। बैठक के दौरान माहौल सौहार्दपूर्ण रहा और किसी तरह की तीखी बहस नहीं हुई। बताया गया है कि जरूरत पडऩे पर आईसीसी एक विशेष पैनल का गठन भी कर सकता है, जो इस विवाद को सुलझाने का प्रयास करेगा। हालांकि, अभी तक पैनल बनने की कोई पुष्टि नहीं हुई थी। बीसीसीआई का रुख यह रहा है कि ट्रॉफी जल्द ही भारत को सौंप दी जानी चाहिए। यह सब जानते हैं कि ट्रॉफी दुबई में एसीसी के ऑफिस में बंद है और नकवी के आदेश हैं कि उनकी इजाजत के बिना इसे कहीं और नहीं ले जाया जाएगा।

WPL 2026: दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा को नहीं मिला रिटेंशन, मुंबई-दिल्ली ने 5-5 खिलाड़ियों को किया बरकरार

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर घमासान जारी

गौरतलब है कि भारत को एशिया कप की ट्रॉफी अब तक नहीं मिली है, जबकि टीम इंडिया ने एक महीने से अधिक समय पहले फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया ने एसीसी और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इससे पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि हमने एसीसी को इस मामले पर पत्र भेजा था, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। सैकिया ने आगे कहा कि अगर हमें ट्रॉफी उसी दिन लेनी होती, तो हम फाइनल के दिन ही ले लेते। हमारा रुख साफ है। हम ट्रॉफी पाकिस्तान के गृह मंत्री और एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे। ICC की पहल से अब उम्मीद है कि यह विवाद जल्द सुलझ जाएगा और भारत को उसकी एशिया कप 2025 ट्रॉफी मिल जाएगी।

Share this…