Virat Kohli ने बनाया रनों का पहाड़, वनडे में पूरे किए 14 हजार रन

0
83
Virat Kohli
Advertisement

दुबई। Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रनों का आंकड़ा छू लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कोहली ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने यह कारनामा किया था। कोहली ने यह उपलब्धि मात्र 287 पारियों में हासिल की, जो कि सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों के पिछले रिकॉर्ड से काफी कम है। कोहली ने हारिस रऊफ की गेंद पर मिड-ऑफ की बाईं ओर से चार रन लेकर अपने 14,000 वनडे रन पूरे किए। इसी मैच के दौरान कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड तोड़ा, जिससे यह मैच उनके लिए और भी यादगार बन गया।

कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की उपलब्धि

कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। Virat Kohli ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 287 पारियों में वनडे पारियों में 14000 रन पूरे किए, जबकि सचिन ने इस उपलब्धि तक पहुंचने में 350 पारियां ली थी। सचिन तेंदुलकर ने 2006 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। उस वक्त सचिन ने पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। यह संयोग ही है कि दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ ही हासिल की है। वहीं, संगाकारा ने 378 पारियों में 14000 वनडे रन पूरे किए थे।

Rohit Sharma ने वनडे में बतौर ओपनर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

संगाकारा को पीछे छोड़ने का मौका

कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले 14000 वनडे रन पूरे करने के लिए 15 रन की जरूरत थी। कोहली ने 13वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि पूरी कर ली। Virat Kohli के पास बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी ऐसा करने का मौका था, लेकिन वह 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, कोहली के पास संगाकारा को पीछे छोड़कर वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरा बल्लेबाज बनने का मौका भी है।

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर रिकॉर्डतोड़ जीत, सबसे बड़ा टोटल, सबसे बड़ा रनचेज

वनडे में सर्वाधिक कैच का भी रिकॉर्ड बनाया

कोहली ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैच के दौरान एक और खास उपलब्धि अपने नाम की थी। कोहली भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए थे। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया था। Virat Kohli के अब वनडे में 157 कैच हो गए हैं, जबकि अजहरुद्दीन ने वनडे में भारत के लिए 156 कैच पकड़े थे। वनडे में ओवरऑल कैच पकड़ने की बात की जाए तो कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा कैच सिर्फ श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी माहेला जयवर्धने और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने लपके हैं। जयवर्धने ने अपने वनडे करियर में 218 कैच, जबकि रिकी पोंटिंग ने 160 कैच पकड़े हैं।