दुबई। IND vs PAK : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ टीम ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर दिया। टीम इंडिया की IND vs PAK मुकाबले में शानदार जीत के हीरो रहे किंग कोहली विराट कोहली। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का 51वां वनडे शतक ठोका। विराट ने 111 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
Big Game 🏟️
Big Player 😎
Big Knock 💥King for a reason 👑
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/oMOXidEGag
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
विराट ने पूरे किए 14 हजार रन
Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रनों का आंकड़ा छू लिया है। IND vs PAK मैच के दौरान कोहली ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने यह कारनामा किया था। कोहली ने यह उपलब्धि मात्र 287 पारियों में हासिल की, जो कि सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों के पिछले रिकॉर्ड से काफी कम है। कोहली ने हारिस रऊफ की गेंद पर मिड-ऑफ की बाईं ओर से चार रन लेकर अपने 14,000 वनडे रन पूरे किए। इसी मैच के दौरान कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड तोड़ा, जिससे यह मैच उनके लिए और भी यादगार बन गया।
1⃣4⃣0⃣0⃣0⃣ ODI RUNS for Virat Kohli 🫡🫡
And what better way to get to that extraordinary milestone 🤌✨
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/JKg0fbhElj
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
श्रेयस ने लगाया 21वां अर्धशतक
IND vs PAK मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली। श्रेयस ने इस मुकाबले में अपने करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। श्रेयस ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। श्रेयस ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। श्रेयस को खुशदिल शाह ने आउट किया। शाह की विकेट पर इमाम उल हम ने श्रेयस का शानदार शतक लगाया।
FIFTY & Counting!
A solid half-century this from Shreyas Iyer 💪
2⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia in the chase!
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/vZMRWGALcc
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
बतौर ओपनर रोहित के 9 हजार रन पूरे
रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में 20 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। हालांकि इससे पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हांसिल कर लिया। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 9,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर इस मुकाम को हासिल किया। रोहित ऐसा करने वाले दुनिया के छठे और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (15,310 रन) और सौरव गांगुली (9,146 रन) ने यह कारनामा किया है।
Innings Break!
A fine bowling display from #TeamIndia and Pakistan are all out for 2⃣4⃣1⃣
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
2⃣ wickets for Hardik Pandya
A wicket each for Axar Patel & Ravindra JadejaOver to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND |… pic.twitter.com/Xo9DGpaIrX
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
IND vs PAK : पाकिस्तान की पारी 241 रनों पर सिमटी
पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम IND vs PAK मैच में 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने वनडे में लगातार पांचवें मैच में विपक्षी टीम को 50 ओवर के अंदर ऑलआउट किया है। हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को कोहली के हाथों कैच कराया और पाकिस्तान की पारी समेट दी। खुशदिल ने 39 गेंद में दो छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके।
ICYMI!
A milestone-filled day for #TeamIndia as Kuldeep Yadav completes 3⃣0⃣0⃣ wickets in international cricket ⚡️
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imkuldeep18 pic.twitter.com/o5Y5aov9Hs
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
अच्छी शुरूआत के बाद बिखरी पाकिस्तान
पहले बल्लेबाजी करते हुए IND vs PAK मैच में पाकिस्तान को बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। उन्होंने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। वह 26 गेंद पर पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके। इसके अगले ही ओवर में इमाम उल हक भी रन आउट हो गए। वह 26 गेंद में 10 रन बना सके। 47 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। इस बीच शकील ने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया।
Safe hands 🔝
Virat Kohli now holds the record for taking the most catches as a fielder in ODIs for #TeamIndia 🙌
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/ZAxFmIFCnB
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा। उन्होंने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 77 गेंद में तीन चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही फिर से विकेट की झड़ी लग गई। शकील भी 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। तैयब ताहिर चार रन और सलमान अली आगा 19 रन बनाकर आउट हुए। सलमान को कुलदीप और तैयब को जडेजा ने पवेलियन भेजा। शाहीन अफरीदी खाता नहीं खोल सके। नसीम शाह 14 रन और हारिस रऊफ आठ रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप और हार्दिक के अलावा हर्षित राणा, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। कुल मिलाकर एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही पाकिस्ताना की पूरी टीम इस IND vs PAK मैच में 241 रनों पर ही सिमट गई।
AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर रिकॉर्डतोड़ जीत, सबसे बड़ा टोटल, सबसे बड़ा रनचेज
IND vs PAK : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।