Home Cricket विदेशी खिलाड़ियों से बोली BCCI, आपको घर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

विदेशी खिलाड़ियों से बोली BCCI, आपको घर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

0

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कुछ विदेशी खिलाड़ी IPL को छोड़कर अपने देश लौटना चाहते हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग ले रहे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट खत्म होने के बाद सही सलामत स्वदेश वापस पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्वदेश लौट जाने के बाद BCCI ने यह बयान दिया है।

IPL 2021: DC के खिलाफ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन

आपको घर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के एंड्रयू टाई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के केन रिचर्डसन और एडम जंपा ने IPL से हटने का निर्णय किया। BCCI की ओर से IPL सीइओ हेमांग अमीन ने खिलाड़ियों को संबोधित पत्र में कहा ,’हम जानते हैं कि आप में से कई खिलाड़ी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद अपने देश कैसे लौटेंगे। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि BCCI के लिए तब तक टूर्नामेंट समाप्त नहीं होगा जब तक आप सकुशल अपने घर नहीं पहुंच जाते।’

BCCI ने Corona वैक्सीन लगाने का निर्णय खिलाड़ियों पर छोड़ा

 CEO ने की खिलाड़ियों की प्रशंसा

BCCI ने खिलाड़ियों के IPL 2021 में बने रहने के लिए प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप में से कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि यदि हम थोड़े समय के लिए भी लोगों का ध्यान सभी परेशानियों से हटाने में सफल रहते हैं तो हम अहम भूमिका निभाते हैं। जब आप मैदान पर उतरते हो तो उन लाखों लोगों में उम्मीद जगाते हो जो उसे देख रहे हैं। आप पेशेवर हो और जीत के लिए खेलते हो, लेकिन इस बार आप इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण काम कर रहे हो।’

IPL 2021: मुश्किल में Rajasthan Royals, आगे का यह है प्लान

इसलिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिंतित

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैै। साथ ही ऑक्सीजन और अन्य महत्वपूर्ण दवाइयों की कमी वजह से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं डगमगा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण मंगलवार को भारत से सभी सीधी उड़ानों को 15 मई तक तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर डेविड हसी ने स्वीकार किया कि IPL से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यहां की स्थिति को देखकर स्वदेश वापसी को लेकर थोड़े चिंतित है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version