नई दिल्ली। IPL 2021 का 22वां मुकाबला आज शाम अहमदाबाद के स्टेडियम में दिल्ली और बैंग्लोर के बीच होगा। दोनों ही टीमें मजबूत होने से क्रिकेट फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज करने वाली RCB को पिछले मैच में CSK के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसिलए RCB की टीम मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। हालांकि टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद कम ही है, लेकिन फिर भी RCB की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है।
BCCI ने Corona वैक्सीन लगाने का निर्णय खिलाड़ियों पर छोड़ा
विराट और देवदत्त करेंगे ओपनिंग
पिछले मैच में भले ही चैन्नई के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की ओपनिंग जोड़ी नहीं चल पाई थी। लेकिन फिर भी दिल्ली के खिलाफ विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल की जोड़ी ही पारी की शुरुआत करेंगी और दोनों ही बल्लेबाज जोरदार वापसी करना चाहेंगे।
IPL 2021: मुश्किल में Rajasthan Royals, आगे का यह है प्लान
ऑलराउंडर्स भी दिखाएंगे कमाल
आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली के खिलाफ भी इस बल्लेबाज के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अनुभवी डिविलिर्स के साथ शाहबाज मिडिल आर्डर में टीम को संभालेंगे। डैन क्रिस्टियन और वॉशिंग्टन सुंदर टीम में दो अच्छे ऑलराउंडर हैं। CSK के खिलाफ इस टीम का एक खराब मैच था लेकिन दिल्ली के साथ यह दोनों ही शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। दोनों ही ऑलराउंडर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कोशिश करेंगे।
Delhi Capitals की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा
शानदार फॉर्म में हर्षल
IPL के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर चल रहे हर्षल पटेल से एक बार फिर टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। काइले जैमिसन, हर्षल और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी से दिल्ली के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ये तीनों ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं टीम के एक मात्र मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल से कप्तान विराट कोहली को अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद करेंगे।आरसीबी के गेंदबाज भी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे।
ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (विराट कोहली), देवदत्त पडीक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, काइले जैमिसन, डैन क्रिस्टियन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।