BBL 2021: Mohammad Hasnain ने अपने डेब्यू मैच में 4 गेंद में 3 विकेट लेकर मचाया तहलका

0
420
BBL 2021 Mohammad Hasnain created History in his debut match by taking 3 wickets in 4 balls
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL 2021) में पाकिस्तान के फास्ट बॉलर मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) ने अपने डेब्यू मैच में ही तहलका मचा दिया है। सिडनी थंडर की तरफ से पहला मैच खेल रहे हसनैन ने अपने पहले ही ओवर में 4 गेंद में 3 विकेट चटकाकर एडिलेड स्ट्राइकर्स की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। स्ट्राइकर्स एक ही ओवर में लगे तीन झटकों से उबर ही नहीं पाए और जीत के लिए मिले 173 रन का पीछा करते हुए 144 रन पर ऑलआउट हो गए। सिडनी थंडर ने यह मुकाबला 27 रन से जीत लिया। सिडनी की जीत में हसनैन की अहम भूमिका रही। उन्होंने मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

IPL 2022 के लिए 11 करोड़ में रिटेन हुए ग्लेन मैक्सवेल BBL में महज 4 रन पर आउट 

सिडनी थंडर ने बनाए 172 रन 

इस मैच ((BBL 2021)) में सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सिडनी के लिए सलामी बल्लेबाज मैथ्यू गिलकिस ने 57 गेंद पर 93 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में मैथ्यू ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। बेन कटिंग ने भी 34 रन जोड़े। कटिंग और मैथ्यू की सलामी जोड़ी ने सिडनी के लिए 7.3 ओवर में 64 रन बनाए और इस स्कोर पर कटिंग आउट हो गए। लेकिन मैथ्यू ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और वो 19वें ओवर में जाकर आउट हुए। तब तक टीम का स्कोर 172 रन हो चुका था।

Brock Lesnar बने WWE के नए चैंपियन, रोमन रेंस हुए कोरोना संक्रमित

 Mohammad Hasnain ने 4 गेंद में झटके 3 विकेट

जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने स्ट्राइकर्स की पारी के तीसरे ओवर में ही मैच का पूरा पासा ही पलट दिया। उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को कैच आउट कराया। मैथ्यू ने 6 गेंद पर 13 रन बनाए।

JCL 2022 का आगाज, सचिन पायलट ने की बॉलिंग तो महेश जोशी ने मारा शॉट

हैट्रिक से चूके Mohammad Hasnain

अगली ही गेंद पर हसनैन ने जेक वेदरॉल्ड को पवेलियन की राह दिखाई। हसनैन की यह गेंद पिच पर पड़ते ही सीधे अंदर की तरफ आई। जब तक जेक बल्ला लाते तब तक गेंद उनके पैड से टकरा चुकी थी। अंपायर ने उंगली उठाने में देरी नहीं की और जेक को वापस लौटना पड़ा। अगली गेंद पर हसनैन के पास हैट्रिक का मौका था। हालांकि, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जोनाथन वेल्स ने हसनैन की हैट्रिक नहीं पूरी होने दी। लेकिन वो भी अपना खाता नहीं खोल पाए और पांचवीं गेंद पर बेन कटिंग को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here