नई दिल्ली। Andrew Symonds: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के मुताबिक साइमंड्स कार में अकेले थे, जब शनिवार देर रात टाउन्सविले में उनकी कार सड़क से उतर गई। हादसे के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी स्थिति काफी नाजुक थी। डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने महान स्पिनर शेन वॉर्न को भी खोया था।
Andrew Symond’s demise is shocking news for all of us to absorb. Not only was he a brilliant all-rounder, but also a live-wire on the field. I have fond memories of the time we spent together in Mumbai Indians.
May his soul rest in peace, condolences to his family & friends. pic.twitter.com/QnUTEZBbsD
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 15, 2022
स्थानीय पुलिस के अनुसार, ‘शुरुआती जानकारी से संकेत मिलता है कि रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर Andrew Symonds की कार चल रही थी। सड़क से नीचे उतरने के बाद कार अनबैलेंस हुई और हादसा हो गया। इमरजेंसी सेवाओं ने 46 वर्षीय साइमंड्स को बचाने का प्रयास किया, हालांकि उनकी चोटों के कारण उनका निधन हुआ. फोरेंसिक क्रैश यूनिट हादसे की जांच कर रही है।’
IPL 2022: Rajasthan Royals से आज भिड़ेगी लखनऊ, जीती तो प्ले ऑफ पक्का
Andrew Symonds 1998 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। इस दौरान स्टीव वॉ और बाद में रिकी पॉन्टिंग की अगुवाई में कंगारू टीम अजेय मानी जाती थी। साइमंड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे। टेस्ट में उनके नाम 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 337 रन दर्ज है। तीनों फार्मेट में उन्होंने 165 विकेट चटकाए हैं। उन्हें फील्ड पर अपने आक्रामक अंदाज और शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता था।
Shocking news #AndrewSymonds! My condolences to his family and friends. May God bless his soul 🙏 pic.twitter.com/6RBUQNwVcy
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 15, 2022
साइमंड्स की मौत पर हरभजन की प्रतिक्रिया
साइमंड्स के अचानक निधन से हरभजन सिंह ने ट्विटर के माध्यम से अपनी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि उनकी मौत से सदमे में हूं। बहुत जल्दी चले गए। परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।
कहते हैं इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी जगह है जहां बड़ी से बड़ी कड़वाहट दोस्ती में बदल जाती है और 2011 में भी ऐसा ही कुछ हुआ जब पहली बार Andrew Symonds को मुंबई इंडियंस में जगह मिली। इस घटना के बारे में हरभजन सिंह कहते हैं कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो उनकी पहली प्रतिक्रिया थी कि “उन्हें मुंबई ने क्यों चुना? हमलोग एक साथ कैसे रहेंगे? हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा, “जब साइमंड्स ने एमआई ड्रेसिंग रूम में प्रवेश किया, तो वो पूरी तरह से एक अलग आदमी थे। मुझे लगा कि वह एक गुस्सैल व्यक्ति होंगे, और मुझे लगता है कि उन्होंने मेरे बारे में भी यही सोचा होगा”
हरभजन सिंह ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। हरभजन ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि “मुझे याद है जब हम मैच जीतने के बाद चंडीगढ़ में दोस्तों के साथ थे और एंज्वाय कर रहे थे। वहां, हमने पहली बार एक दूसरे को गले लगाया और एक-दूसरे से माफ़ी मांगी। हमें उस वक्त लगा कि इस मुद्दे को अधिक सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सकता था। हम दोनों को उस घटना को याद करके पछतावा हुआ। मुंबई इंडियंस के मेरे बहुत से दोस्तों ने उस पल की तस्वीरें क्लिक की”